CAA Protest: देश भर में नागरिकता संशोधन कानून पर असहमति जताते हुए प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं ट्विटर पर एक नई बहस छिड़ गई है कि Citizenship Amendment Act को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स का रिएक्शन सामने नहीं आया। हालांकि बी टाउन से इस मामले पर एक्टर विक्की कौशल, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना ,अली अफजल और वीरदास गुप्ता ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
लेकिन लोग शाहरुख खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और बाकी बड़े सुपरस्टार्स के रिएक्शन के इंतजार में हैं। इस बीच इन सितारों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसी के साथ ही ट्विटर पर हैशटैग के साथ #ShameonBollywood ट्रेंड पर है।
लोग इन बॉलीवुड सेलेब्स को निशाने पर रख कर बोल रहे हैं- आप लोग अपने आप को इंडियन कैसे कह रहे हैं? आप अगर अपने देश से प्यार नहीं करते तो आप भारतीय नहीं हैं। शेमऑनयूबॉलीवुड।’ दूसरे यूजर ने कहा- ‘किसी भी हालत में यूनिटी एक तरफ सीएए प्रोटेस्टर औऱ दूसरी तरफ राइट विंग कॉमेंटेटर्स।’
एक फैन ने शाहरुख खान को ट्विटर पर टैग कर लिखा- ‘शाहरुख सर ये हाई टाइम है। यह वक्त है बोलने का। अब आप रियल बादशाह बनो। रील वाले नहीं। आगे आइए और बोलने की कोशिश कीजिए। आपकी आवाज सब कुछ बदल सकती है। बी रियल मुस्लिम ऑफ इंडिया।’

बता दें, कि जिन स्टार्स ने CAA प्रोटेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी उन सितारों को भी बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। विक्की कौशल ने अपने पोस्ट में सीएए को लेकर लिखा, ‘ये जो भी हो रहा हैवह ठीक नहीं है। जिस तरह से हो रहा है बिलकुल भी ठीक नहीं है। लोगों के पास ये राइट है कि वह शांति से अपने विचार को आगे रख सकें। यह हिंसा चिंता का विषय है। किसी भी हालत में…। डेमोक्रेसी पर हमारा भरोसा डगमगाना नहीं चाहिए।’
परिणीति चोपड़ा ने कहा- ‘यह हर बार होता है जब कोई नागरिक अपनी बात रखता है। यही नजारा देखने को मिलता है। #CAB को छोड़िए हमें बिल को पास करने के बाद इसे डेमोक्रेसी नहीं पुकारना चाहिए। मासूम लोगों को मारना वह भी सिर्फ इसलिए कि वह अपने दिमाग की बात कह रहे हैं?’

आयुष्मान खुराना ने अपने ट्वीट में लिखा-‘ ये गांधी जी की धरती है। डेमोक्रेसी पर हमें भरोसा करना चाहिए। बहुतबुरा लग रहा है कि स्टूडेंट्स के साथ ये क्या हो रहा है।’ ऐसे में ट्रोल्स इन स्टार्स के लिए बोलते दिखे कि ऐसे लोग स्टूडेंट्स नहीं हो सकते। एक यूजर ने लिखा-‘स्टूडेंट शब्द इनके लिए इस्तेमाल न करो। जो पढ़ते लिखतेहैं उन्हें स्टूडेंट कहा जाता है। खैर आप क्या जानों।’

तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने फिट इंडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया तो उसपर भी लोगों ने शिल्पा को ट्रोल करते हुए लिखा- अपनी रीढ़ पर रहो। दिल्ली जल रही है उस पर बात करो। कोई इस वक्त तुम्हारी इस फिटनेस वीडियो को नहीं देख रहा।

