November OTT Release: अक्टूबर के महीने में ‘स्त्री 2’, ‘वेदा’ जैसी कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया गया और लोगों ने इन्हें काफी एन्जॉय भी किया। अब नवंबर शुरू होने वाला है और ये महीना भी फिल्म्स-सीरीज लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है। अगले महीने में भले ही कोई बड़ा त्योहार या फिर लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियां न हो, लेकिन एंटरटेनमेंट के मामले में दर्शकों के लिए कोई कमी नहीं होने वाली है। दरअसल, नवंबर में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों को एक से बढ़कर एक मूवीज और सीरीज देखने को मिलेंगी।

इस लिस्ट में वरुण धवन की ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ से लेकर कोलमेन डोमिंगो का शो ‘द मैडनेस’ तक शामिल है। चलिए जानते हैं उन फिल्म और सीरीज के बारे में जो अगले महीने अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं।

किष्किंधा कांडम (Kishkindha Kandam)

किष्किंधा कांडम साल 2024 की भारतीय मलयालम भाषा की रहस्य थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन दिनजीत अय्याथन ने किया है और इसे बाहुल रमेश ने लिखा है। इस फिल्म में आसिफ अली, विजयराघवन और अपर्णा बालमुरली लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म 1 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

मिथ्या: द डार्कर चैप्टर (Mithya: The Dark Chapter)

रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी साइकोलॉजिकल ड्रामा सीरीज ‘मिथ्या- द डार्कर चैप्टर’ भी 1 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज में दो सौतेली बहनों, जूही (हुमा कुरैशी) और रिया (अवंतिका दासानी) के बीच की जटिल और लगातार बदलते रिश्तों की दास्तान के साथ-साथ उन दोनों के बीच बदले और इंतकाम की भावना के साथ जारी संघर्ष को दिखाया गया है।

सिटाडेल: हनी बन्नी (Citadel: Honey Bunny)

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। यह प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड सीरीज का हिंदी रीमेक है। इस सीरीज में फैंस को जमकर एक्शन देखने को मिलने वाला है, जिसे फैंस 7  नवंबर को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

वेट्टैयन (Vettaiyan)

10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘वेट्टैयन’ भी अगले महीने ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर ये मूवी 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर तमिल भाषा में स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में हिंदी में इस मूवी को देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

विजय 69 (Vijay 69)

अक्षय रॉय के निर्देशन में बनी ‘विजय 69’ में अनुपम खेर, राज शर्मा और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। एक्टर की ये फिल्म 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस मूवी की कहानी एक ऐसे शख्स की जिंदगी पर आधारित होगी, जो 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है।

इट एंड विद अस (It Ends with Us)

‘इट एंड विद अस’ एक इंग्लिश फिल्म है, जो एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। फैंस इसे प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स दोनों जगह देख सकते हैं। इस मूवी में एक लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है, लेकिन उसमें ट्विस्ट होगा।

ये काली काली आंखें: सीजन 2 (Yeh Kaali Kaali Ankhein: Season 2)

ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह और सौरभ स्टारर सीरीज ‘ये काली काली आंखें: सीजन 2’ अगले महीने के आखिर में आना वाला है। पहला पार्ट हिट होने के बाद मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए हैं, जिसे फैंस 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द मैडनेस (The Madness)

कोलमेन डोमिंगो का शो ‘द मैडनेस’ 28 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में स्ट्रीम होने वाला है। इस सीरीज में देखने को मिलेगा कि कैसे एक मीडिया पंडित को पोकोनोस के घने जंगलों में एक लाश मिलती है, लेकिन वह एक बदनाम व्हाइट सुप्रीमेसिस्ट के कत्ल के इल्ज़ाम में फंस जाता है।

इसी के साथ अगर आप भोजपुरी फिल्मों के शौकीन हैं, तो ओटीटी पर मौजूद इन 5 मूवीज को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें