रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) को इस साल की आखिरी बड़ी फिल्म के रूप में देखा जा रहा था,जो बॉलीवुड के लिए अच्छी साबित नहीं हुई। ट्रेड एक्सपर्ट का मानना था कि भले ही ये साल बॉलीवुड के लिए खराब रहा हो, लेकिन ये फिल्म साल के अंत में अच्छा कर जाएगी। मगर रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर सिंह का जादू फैंस पर नहीं चल पाया और फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन निराशाजनक रहा।
शुक्रवार को सुबह से लेकर दोपहर तक सिनेमाघरों में ‘सर्कस’ देखने के लिए भारी मात्रा में दर्शक नहीं पहुंचे। शाम होते तक दर्शकों की संख्या और भी क होती गई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 6.35 से 7.35 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया। जो उम्मीद का आधा भी नहीं है।
10 सालों में पहली फिल्म की ऐसी ओपनिंग
10 सालों में फिल्म ‘सर्कस’ रोहित शेट्टी की पहली फिल्म है, जिसकी ओपनिंग इतनी खराब रही है। उनकी पिछली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने महामारी के दौरान भी थिएटर में अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी। साल 2018 में आई उनकी फिल्म ‘सिंबा’ ने भी पहले दिन 20.72 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल’ ने भी ओपनिंग डे पर 30.14 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘दिलवाले’ ने 21 करोड़, सिंगम रिटर्न ने 32.09 करोड़ और चेन्नई एक्सप्रेस 33.12 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
इस फिल्म ने ‘सर्कस’ को पछाड़ा
बता दें कि फिल्म ‘सर्कस’ के आगे जेम्स कैमरन की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने दूसरे सप्ताह में भी सर्कस की तुलना में बेहतर कारोबार किया। ‘अवतार’ ने शुक्रवार को 11.50-13.50 करोड़ रुपये की कमाई की। अब उम्मीद जताई जा रही है कि क्रिस्मस और नए शाल पर सर्कस देखने के लिए लोगों की भीड़ थिएटर का रुख कर सकती है।
बता दें कि रणवीर सिंह, जैकलिन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और रोहित शेट्टी इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं। हाल ही में फिल्म की टीम कपिल शर्मा शो में भी दिखाई दी थी।