CineGram: जीनत अमान 73 साल की उम्र में भी सिंगल हैं, ऐसा नहीं है कि उनकी लाइफ में कोई आया नहीं, मगर रिलेशनशिप के मामले में उनकी किस्मन ने साथ नहीं दिया। उनके नाम तमाम एक्टर्स के साथ जुड़ा। उन्होंने मजहर खान के साथ शादी भी की थी, लेकिन वो भी ज्यादा साल नहीं टिक पाई। इसके अलावा उनका नाम एक्टर संजय खान के साथ भी जुड़ा था। साल 2012 में खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने रियल एस्टेट कारोबारी अमन खन्ना उर्फ सरफराज से शादी की थी। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात से इनकार कर दिया था और सरफराज पर रेप और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

सरफराज को मुंबई की जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420, 406, 465, 467, 468, 469, 471, 506 के तहत मामला दर्ज किया था। जीनत अमान ने सरफराज पर आरोप लगाया था कि उसने साल 2011 से 2016 तक लगातार उनका रेप किया। इसके साथ ही आरोप लगाया था कि उसने एक्ट्रेस के करीब 15 करोड़ के जेवर भी बेचे।

नकली निकाह नामा बनाकर किया था शोषण

पुलिस के सूत्रों ने ये भी कहा था कि सरफराज ने निकाह के नकली दस्तावेज बनवाए और जीनत अमान का फायदा उठाया। सरफराज पर अपने बिजनेस के लिए एक्ट्रेस के जेवर हड़पने का आरोप था।

मौलवी ने दी थी गवाही

भले ही एक्ट्रेस ने शादी को झूठ बताया लेकिन सरफराज इस बात पर अड़ा रहा कि दोनों ने निकाह किया था और इसके लिए उसने अपना धर्म बदलकर, नाम अमन से सरफराज कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त कोर्ट में मौलवी ने भी गवाही दी थी और दोनों के निकाह को सच बताया था। मौलवी ने कहा था कि उसी ने दोनों का निकाह करवाया था और ऐसा बेमेल निकाह मैं जिंदगीभर नहीं भूल सकता, जहां दुल्हन 59 साल की और दूल्हा 33 साल का था।

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

जीनत अमान ने इंडिया टूडे को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने सरफराज के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि वह उससे एक शिवसेना के कार्यक्रम में मिली थीं। जीनत का कहना था कि उनके खिलाफ साजिश कर उन्हें फंसाया जा रहा है, उनका शख्स से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा बड़ा हो रहा है और मैं उसकी परवरिश पर ध्यान दे रही हूं, इसके अलावा मेरे जीवन में कुछ जरूरी नहीं है।