CineGram: रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते को लेकर आज भी चर्चा होती है। हिंदी सिनेमा के गलियारों में इनके इश्क के किस्से आज भी मशहूर हैं। रेखा की किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में लेखक यासिर ने उनकी लाइफ के बारे में बहुत सी बातें लिखी हैं, उनमें से एक ये भी है कि ‘उमराव जान’ फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर अली का कहना था कि अमिताभ बच्चन को रेखा से शादी करनी चाहिए थी।
यासिर ने लिखा है कि मुजफ्फर अली को लगता था कि रेखा के साथ गलत हुआ था, अमिताभ को उनसे शादी करनी चाहिए थी। ‘उमराव जान’ के वक्त मुजफ्फर अली ने रेखा और उनकी जिंदगी को बड़े करीब से समझा था। उनके मुताबिक ‘रेखा एक चलती फिरती जिंदा लाश जैसी बन गईं और सारी गलती अमिताभ की थी।’
अली के हवाले से किताब में लिखा है, “दिल्ली में उमराव जान की शूटिंग के दौरान वे फिल्म के सेट पर अक्सर आते और बैठे रहते थे। ये हकीकत है। जब भी रेखा अमिताभ के बारे में बात करतीं तो वो अमिताभ को ‘इनको’ और ‘इन्होंने’ कर के पुकारती थीं, जैसे एक शादीशुदा पत्नी अपने पति को पुकारती है। मुझे लगता है कि वह खुद को शादीशुदा ही मानती थीं। रेखा ने उनसे प्यार किया था, प्यार करती हैं। उन्हें रेखा को एक पहचान और रिश्ते को नाम देना चाहिए था। अमिताभ को उनसे शादी करनी चाहिए थी।”
मुजफ्फर अली ने ‘उमराव जान’ की शूटिंग के वक्त का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया था कि रेखा और पूरी यूनिट के साथ वह मुंबई आए थे और यहां स्टेशन पर रेखा को छिपाकर सेट पर पहुंचाया गया था। वह मुजफ्फर के पीछे छिपकर गई थीं। उन्होंने बताया था कि रेखा फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद कह रही थीं कि वो 6 घंटे में डबिंग कर देंगी, लेकिन वह चाहते थे कि हर एक डायलॉग और शब्द फीलिंग्स के साथ बोला जाए। मगर रेखा नर्वस हो गईं और डबिंग एक हफ्ते तक चली। समय लगा लेकिन जो डायलॉग्स में रेखा की अदायगी छलकी वो तारीफ के काबिल थी।
बता दें कि इस फिल्म के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड मिला था और उनका करियर भी इसके बाद बुलंदियों पर पहुंच गया था। रेखा से जुड़ा एक और किस्सा जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें..