CineGram: हिंदी सिनेमा के दो एक्टर्स नाना पाटेकर और राज कपूर अपने एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं। ये दोनों एक साथ फिल्म ‘तिरंगा’ में नजर आए थे, ये फिल्म 1993 में आई थी और इसके डायरेक्टर थे मेहुल कुमार। जब मेहुल ने अपनी फिल्म के लिए राज कुमार और नाना पाटेकर को कास्ट किया था तो लोगों ने उन्हें चेतावनी दी थी। मेहुल के मुताबिक नाना पाटेकर और राज कुमार को एक साथ लेकर काम करना काफी मुश्किल था। राज कुमार नहीं चाहते थे कि इस फिल्म में नाना पाटेकर को कास्ट किया जाए। वहीं पाटेकर ने एक बार कह दिया था कि अगर उनके काम में कोई दखल देगा तो वो सेट छोड़कर चले जाएंगे।

यूट्यूब चैनल श्रेष्ठ भारत को दिए इंटरव्यू में मेहुल ने कहा, “जब मैंने नाना को कास्ट किया तो उन्होंने मुझे कहा, ‘विषय अच्छा है, टाइटल अच्छा है और मुझे मेरा किरदार भी पसंद है तो मैं काम करने के लिए तैयार हूं। लेकिन अगर राज कुमार काम में दखल देंगे तो मैं सेट छोड़कर चला जाऊंगा और फिर वापस नहीं आऊंगा’।” मेहुल ने बताया कि नाना पाटेकर ने उनके आगे ये शर्त रखी थी।

इसके बाद उन्होंने राज कुमार की बात को याद करते हुए कहा, “मैंने राज कुमार को कॉल किया। मैंने उन्हें बताया कि मैंने नाना पाटेकर को फाइनल कर दिया है। वो बोले ‘नाना पाटेकर सेट पर गाली देता है लोगों को मारता है, तुमने उसे साइन क्यों किया?’ मैंने उन्हें बताया कि नाना ने कहा कि अगर राज साहब दखल देंगे तो मैं सेट छोड़कर चला जाऊंगा। इसके बाद राज कुमार ने कहा, “मैंने दखल कब दिया, अगर तुम कहते हो तो मैं कुछ नहीं कहूंगा। ये हमारी साथ में तीसरी फिल्म है।”

फिल्म की शूटिंग के वक्त दोस्त बन गए थे दोनों

मेहुल ने बताया कि नाना पाटेकर और राज कुमार फिल्म की शूटिंग के वक्त अच्छे दोस्त बन गए थे। “जब मैंने ‘पीले पीले ओ मोरे राजा’ गाना शूट किया उसके बाद वो अच्छे दोस्त बन गए थे।”

आपको बता दें कि फिल्म ‘वनवास’ के वक्त अनिल कपूर भी नाना पाटेकर की फिल्म का प्रमोशन करने आगे आए थे। इस दौरान अनिल कपूर ने कहा कि नाना पाटेकर के गुस्से के कारण फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करने से डरते हैं। उन्होंने कहा था, “थोड़ा इमेज चेंज कर यार, तू है नहीं ऐसा तो क्यों ऐसा करता है? मुझे मालूम है ना तू नहीं है ऐसा।” इस पर नाना ने कहा कि वह अब 74 साल के हैं और उनके व्यक्तित्व में इस तरह के बदलाव लाना कहने में आसान है, करने में नहीं। नाना ने मज़ाक में कहा कि अनिल भी कभी-कभी उन लोगों को मारते हैं जिनसे जो उन्हें गुस्सा दिलाते हैं, ये बात सुनकर अनिल कहते हैं, नहीं कभी नहीं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…