CineGram: भारत की खूबसूरत एक्ट्रेस सिमी गरेवाल का आज यानी 17 अक्टूबर को जन्मदिन है, वह 77 साल की हो चुकी हैं और आज भी सिंगल हैं। सिमी एक कामयाब एक्ट्रेस रहीं, लेकिन उनकी लव लाइफ में तमाम उतार चढ़ाव आए। उनका नाम कई बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ा लेकिन रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। 1970 में उन्होंने रवि मोहन से शादी भी की, जो केवल 3 साल में टूट गई। हालांकि इस शादी के टूटने का सिमी गरेवाल को अफसोस था और इसके बारे में खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था।
सिमी गरेवाल ने अपने इंटरव्यू में रवि मोहन संग टूटी शादी पर बात की थी और अपने पूर्व पति को एक अच्छा इंसान बताया था। सिमी ने कहा था कि वो और उनके पति एक दूसरे लिए लॉयल थे, लेकिन भगवान ने उन्हें एक दूसरे के लिए नहीं बनाया था। सिमी ने कहा था, “रवि मोहन एक अच्छे इंसान थे, हम दोनों एक दूसरे के लिए वफादार थे, लेकिन ईश्वर ने हम दोनो को एक दूसरे के लिए बनाया ही नहीं था, हम अलग हो गए लेकिन आज भी उनकी फैमिली के करीब हूं। सिमी ने खूब पैसा भी कमाया, लेकिन एक अफसोस है।”
इस बात का है अफसोस
सिमी गरेवाल एक सफल महिला हैं, लेकिन उन्हें अपनी लाइफ में एक कमी खलती है और वो है औलाद। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सिमी ने बताया था कि उन्हें बस एक बात का अफसोस है कि उनका कोई बच्चा नहीं है। उन्होंने बताया था कि वो एक बेटी गोद लेने वाली थी, सब कुछ हो गया था। एक अनाथालय जाकर उन्होंने एक बच्ची गोद ली थी, जिसके घरवालों ने उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था।
नियम का पालन करते हुए उन्होंने बच्ची की फोटो अखबार में छपवाई। पहले 3 महीने तक किसी ने बच्चे की सुध नहीं ली लेकिन जैसे ही उन्हें बच्च की कस्टडी मिलने वाली थी, बच्ची के माता-पिता आ गए।” इससे सिमी को गहरा दुख पहुंचा था।
बता दें कि सिमी गरेवाल न केवल एक्ट्रेस बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और होस्ट भी हैं। सिमी ग्रेवाल उनके शो Rendezvous with Simi Garewal के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘मेरा नाम जोकर’, ‘दो बदन’, ‘कर्ज’, ‘एहसास’, ‘कभी-कभी’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
सिमी गरेवाल की शादी भले ही नहीं चल पाई, लेकिन उनके प्यार के चर्चे खूब रहे। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के साथ भी उनका रिलेशनशिप खबरों में रहा था। खुद सिमी ने भी इस बात के बारे में खुलकर बात की थी। हाल ही में रतन टाटा के निधन से सिमी गरेवाल टूट गई थीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया था। पूरी खबर और सिमी गरेवाल के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें