बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आज किंग की तरह जीते हैं, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। शाहरुख खान ने जीवन में न केवल काम के लिए बल्कि हर चीज के लिए जद्दोजहद की है। चाहे वो गौरी से उनका शादी करना हो, अच्छी लाइफ जीना हो या फिर उनका हनीमून ही क्यों न हो। शाहरुख खान ने शादी से पहले गौरी से वादा किया था कि वो उन्हें हनीमून के लिए पेरिस ले जाएंगे, लेकिन इसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने एक जुगाड़ लगाया और पत्नी को पेरिस बताकर दार्जलिंग ले गए।

खुद शाहरुख खान ने इसका खुलासा किया। जब शाहरुख ने गौरी से शादी की थी तब वो स्ट्रगल कर रहे थे और उनके पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे। अवॉर्ड शो में शाहरुख खान ने किस्सा सुनाया।

शाहरुख खान ने कहा, “जब शादी हुई थी तो मैं बहुत गरीब था और गौरी मिडल क्लास वेल टू डू थी। तो जैसा होता है मैंने इससे वादा किया कि शादी के बाद मैं तुम्हें हनीमून पर पेरिस लेकर जाऊंगा, आइफिल टावर दिखाऊंगा, ये सब बातें मैंने की, लेकिन जाहिर सी बात है कि वो सब झूठ था। मेरे पास न पैसा था न एयर का टिकट था लेकिन मैंने थोड़ा समझाया। आखिरकार एक फिल्म दार्जलिंग में शूट हो रही थी, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ का गाना शूट करने के लिए गए थे। मुझे ऐसा लगा कि गौरी भी कभी गई नहीं है बाहर, इसको पता नहीं चलेगा तो मैं इसको पेरिस बोलकर दार्जलिंग ले गया, ये हमारा हनीमून है।” शादी की तस्वीर को दिखाते हुए शाहरुख ने बताया कि उनकी शादी के 15-20 दिन बाद वो लोग दार्जलिंग गए थे।

बता दें कि राइटर मनोज लालवानी ने भी शाहरुख खान और गौरी के इस हनीमून के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहरुख-गौरी के हनीमून का खर्च ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के मेकर्स ने उठाया था।

बता दें कि शाहरुख खान और गौरी ने इंटरफेथ वेडिंग की थी और उस वक्त उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कपल ने 25 अक्टूबर 1991 में एक दूसरे से शादी की और अब उनके तीन बच्चे हैं। भले ही उस वक्त शाहरुख के पास हनीमून के पैसे नहीं थे, लेकिन अब वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ लगभ 760 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंस में 6,300 करोड़ रुपये से अधिक है। उनका बंगला मन्नत किसी महल से कम नही है, इसमें पर्सनल जिम, पूल से लेकर हर एक सुविधा उपलब्ध है।