बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान और शाहरुख खान एक समय पर अपने जुबानी विवाद को लेकर सुर्खियों में आए थे। दोनों ने एक दूसरे पर आपत्तिजनक बयान दिए थे। आमिर खान ने कहा था कि उनके डॉग का नाम शाहरुख है और शाहरुख खान ने भी उनके फिल्म प्रमोशन के तरीके को छिछोरापन कहा था। आमिर खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों का रिएक्शन देखने लायक है।

जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें आमिर को शाहरुख खान के बयान का एक क्लिप दिखाया जाता है। जिसमें आमिर को बताया गया कि शाहरुख खान ने उनकी फिल्म 3 Idiots के प्रमोशन के तरीके के बारे में क्या कहा है। फिर आमिर को एक वीडियो दिखाई जाती है, जिसमें शाहरुख, काजोल और करण जौहर बैठे हैं। शाहरुख से पूछा जाता है, “आमिर की फिल्म ‘3 इडियट्स’ आ रही है और वो शहर-शहर जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और बेहतरीन तरीके से प्रमोशन कर रहे हैं। शाहरुख से पूछा गया कि वो अपनी फिल्म का प्रमोशन किस अंदाज में करेंगे?

इस पर शाहरुख ने कहा, “इस शब्द के लिए माफ करना, लेकिन थोड़ा छिछोरापन ज्यादा है। मुझे नहीं लगता कि एक लेवल पर आकर फिल्ममेकर्स, हम भी उसी स्थिति में हैं कि हम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए छिछोरापन करेंगे।” हालांकि शाहरुख ने ये भी कहा कि हर फिल्म के प्रमोशन का तरीका अलग होता है, लेकिन आमिर को उनका अंदाज और बात पसंद नहीं आई।

आमिर ने किया पलटवार

आमिर ने शाहरुख खान की बात सुनकर कहा, “जहां तक छिछोरेपन का सवाल है, उन्होंने ये शब्द इस्तेमाल किया छिछोरा तो शायद वो इस चीज के बारे में ज्यादा जानते होंगे, क्योंकि वो खुद काफी छिछोरापन अपनी जिंदगी में करते हैं। वो बड़े एक्सपर्ट हैं इन चीजों में।”

क्या है मामला?

दरअसल मामला 2008 का है, जब आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘गजनी’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान का नाम इस्तेमाल करते हुए विवादित बयान दिया था। आमिर ने कहा था कि उनके घर के नौकर के डॉग का नाम शाहरुख है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने वो घर खरीदा था तब केयरटेकर के साथ वो डॉग भी आया था। हालांकि पहले शाहरुख ने आमिर के इस बयान को मजाक में टाल दिया, लेकिन फिर एबीपी के साथ बातचीत में इसे छिछोरापन बताया।