CineGram: बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा आज भी अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। फिल्मों में उनका अभिनय हो, डायलॉग कहने का उनका तरीका या फिर उनका डांस, परफेक्शन के साथ वो हर चीज को करती हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रही, लेकिन पर्सनल लाइफ के मामले में रेखा की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। रेखा ने शादी की थी, जिसके कुछ ही महीनों बाद उनके पति ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद रेखा ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उनकी लव लाइफ को लेकर तरह-तरह के कहानियां सामने आईं। रेखा आज भी सिंगल अपनी लाइफ बिता रही हैं और जब उनसे दोबारा शादी करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही हैरान कर देने वाला जवाब दिया था।

रेखा ने 1990 में दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, मगर शादी के 7 महीने बाद ही उनके पति ने सुसाइड कर ली। सिमि गरेवाल के शो में रेखा से सवाल किया गया था कि क्या वो कभी दोबारा शादी को लेकर विचार करेंगी। रेखा ने जैसे ही सुना वो बोलीं- “आf

रेखा ने खुद को बताया था शादीशुदा

रेखा कई बार कुछ ऐसा कह जाती हैं जिससे कोई भी सोच में पड़ सकता है। रेखा ने सिमि को भी कुछ ऐसा ही कहा था। उन्होंने कहा था, “मेरे दिमाग में मैं खुद से, मेरे काम से और मेरे प्रिय लोगों से शादी कर चुकी हूं।”

इसके बाद सिमि ने कहा था कि अगर एक औरत सुरक्षा है तो इसका मतलब है कि एक आदमी से उसे उस सुरक्षा का एहसास दिलाया है। हालांकि, रेखा ने उन्हें टोकते हुए कहा, “जरूरी नहीं, इसका किसी पुरुष से कोई लेना-देना नहीं है। इसका उस व्यक्ति से लेना-देना है जो वो खुद है।”

क्या विनोद मेहरा से की थी शादी?

इस इंटरव्यू में रेखा ने उन खबरों पर भी बात की, जो साल 1973 में उन्हें और विनोद मेहरा की शादी को लेकर फैली थी। सिमि ने उनसे पूछा था कि क्या सच में उनकी और विनोद मेहरा की शादी हुई थी। रेखा ने इस पर कहा था कि कोई भी कुछ भी कह रहा है, वो इसका जवाब नहीं देंगी, क्योंकि उन्हें ये जरूरी नहीं लगता। रेखा ने विनोद मेहरा का खुद का करीबी मित्र बताया था।

बता दें कि रेखा अपने बेबाक बयानों से अक्सर सबको हैरान करती हैं। एक बार उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर भी कुछ ऐसा कहा था जिसके लिए वो चर्चा में रही थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…