CineGram: बॉलीवुड की शानदार अदाकारा रेखा (Rekha) अपनी फिल्मों के साथ रियल लाइफ कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग ना केवल देशभर में है बल्कि सेलेब्स और बॉलीवुड स्टार्स भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। उनके बीच भी रेखा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। रेखा भले ही स्क्रीन पर हिट रही हैं मगर पर्सनल लाइफ में वो उतनी ही असफल रहीं। एक्ट्रेस ने एक बार शादी की तो पति ने सुसाइड कर लिया फिर प्यार हुआ तो सास ने नहीं अपनाया। वहीं, अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते की खूब चर्चा रही मगर उनका वो प्यार भी मुकम्मल नहीं हो सका। ऐसे में आज के सिनेग्राम में आपको रेखा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है। ये बातें उनके हनीमून और पति से जुड़ी हुई हैं।

दरअसल, रेखा ने 4 मार्च, 1990 को बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। मगर 6 महीने के भीतर ही पति ने सुसाइड कर लिया था। उनकी मौत में भी एक्ट्रेस नहीं पहुंची थीं। पति की मौत के बाद रेखा ने मुकेश अग्रवाल को लेकर कई खुलासे किए थे। रेखा पर पति की मौत के बाद कई गंभीर आरोप लगे थे। उनकी सास ने मुकेश के सुसाइड का आरोप भी उन पर ही लगाया था। उन्हें इस बीच काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पति की मौत के बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि मुकेश मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ रहे थे। उन्होंने पति की सुसाइड के कई महीनों बाद इसका खुलासा किया था।

मुकेश नहीं चाहते थे फिल्मों में एक्टिंग करें रेखा

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कभी मुकेश से तलाक नहीं लेना चाहती थीं बल्कि वो खुद ही लेना चाहते थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि मुकेश ने उनसे तलाक मांगा था। इसके पीछे की वजह के बारे में उन्होंने बताया था कि मुकेश कभी नहीं चाहते थे कि रेखा उनसे दूर रहें। एक्ट्रेस को फिल्मों की शूटिंग के लिए कई दिनों तक बाहर रहना पड़ता था, जिससे मुकेश को काफी समस्या था। इस पर उन्होंने रोक टोक की थी और वो चाहते थे कि रेखा एक्टिंग से दूरियां बना लें। मगर, रेखा ने भी शर्त रखी थी कि अगर वो प्रेग्नेंट हो जाएंगी तो एक्टिंग छोड़ देंगी।

हनीमून पर हो गया था पति को लेकर आभास

रेखा ने अपने रिश्ते को लेकर बताया था कि अरेंज मैरिज के लिए जल्दबाजी ठीक नहीं थी। लेकिन, फिर भी उन्होंने कभी रिश्ते को लेकर हार नहीं मानी। रेखा ने ये भी बताया था कि वो शादी के बाद पति मुकेश के साथ हनीमून के लिए गई थीं और इस दौरान ही उन्हें आभास हो गया था कि वो दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। उन्हें लगा था कि तभी अलग हो जाना चाहिए था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ने अपनी लाइफ में दो शादियां की थी। पहली विनोद मेहरा से फिर मुकेश अग्रवाल से। विनोद मेहरा की मां को रेखा बिल्कुल नहीं पसंद थीं, इसलिए उस रिश्ते में उनकी बात नहीं बनी। हालांकि, एक्ट्रेस ने विनोद के साथ शादी की बात को साल 2004 में नकार दिया था और इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था। बाद में उन्होंने मुकेश से शादी की मगर 6 महीने में वो भी रिश्ता खत्म हो गया, जिसके बाद उन्होंने कभी शादी ही नहीं की। उनकी लाइफ में आज भले ही कोई ना हो लेकिन वो हमेशा सोलह श्रृंगार में रहती हैं। वो किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती हैं ये आज भी राज है।