CineGram: ‘अगर उन्होंने शादी नहीं की तो…’, जब रीना रॉय ने शत्रुघन सिन्हा को 8 दिन की मोहलत देकर रख दी थी ये शर्तहिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रेम कहानियां मशहूर हैं, उनमें से एक रीना रॉय और शत्रुघन सिन्हा क भी है। 80 के दशक में इंडस्ट्री में एक लव ट्रायंगल बना, जो था शत्रुघन सिन्हा, पूनम सिन्हा और रीना रॉय का।
तीनों ने पहलाज निहलानी की फिल्म ‘हथकड़ी’ में नजर आए थे, मगर इन्हें साथ लाना फिल्म प्रोड्यूसर के लिए काफी मुश्किल था। हालात ऐसे हो गए थे कि रीना रॉय ने कह दिया था कि वो शत्रुघन सिन्हा के साथ दोबारा काम नहीं करेंगी। उन्होंने शर्त रख दी थी या तो उनसे 8 दिन में शादी कर लें, वरना वो किसी से भी शादी कर लेंगी।
रेडिट के कुछ सूत्रों के अनुसार, पहलाज निहलानी ने कहा था, “फिल्म ‘हथकड़ी’ के बाद, मैं अपनी अगली फिल्म ‘आंधी तूफान’ के लिए शत्रु, रीना, संजीव कुमार का वही सेटअप दोहराना चाहता था। लेकिन रीना ने मेरे ऑफर के लिए मना कह दिया। उन्होंने मुझसे कहा, ‘अपने दोस्त से कहो कि वह अपना मन बना ले। अगर वह मुझे जवाब देता है तो मैं उसके साथ अगली फिल्म करूंगी। नहीं तो मैंने मन बना लिया है। वह मुझसे शादी नहीं करेगा, मैं आठ दिन में शादी करने जा रही हूं।”
य
बता दें कि पूनम के साथ शत्रुघन की शादी को लेकर रीन रॉय नाराज हो गई थीं, जिसके कारण उन्होंने ऐसी बात कही थी। दोनों का 7 साल तक अफेयर चला था, लेकिन बाद में शत्रुघन ने पूनम से शादी कर ली थी। इसके बाद 9 जुलाई, 1980 को शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम चंदिरामानी से शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने रीना के साथ पति के रिश्ते की बात को कबूला था और बताया था कि 7 साल तक उनका रिश्ता चला था। अपने इंटरव्यू में खुद पूनम सिन्हा ने इस बात को कबूल किया था कि उनके पति और रीना रॉय का 7 साल तक अफेयर था। पूनम ने कहा था कि जब उन्हें दोनों के अफेयर का पता चला था तो वो रास्ते से हट गई थीं।
हालांकि पूनम का कहना था शत्रुघन नहीं चाहते थे कि वो रीना रॉय से शादी करें, क्योंकि वो उन पर विश्वास नहीं करते थे। बाद में खुद ही दोनों में दूरियां आ गई और वो अलग हो गए।