ऋषि कपूर ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद ऋषि कपूर फिल्म ‘बॉबी’ में नजर आए और उनके चार्म ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। वो उस वक्त हर लड़की के सपनों के राजकुमार बन गए थे। लड़कियां इस हद तक उनकी दीवानी हो गई थीं। कि उन्हें लव लेटर लिखा करती थीं। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने उनके साथ डेब्यू किया था और दोनों की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आई थी। दोनों को लेकर अफवाह थी कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
मगर तमाम लोगों का दिल तब टूट गया, जब ऋषि कपूर ने नीतू से शादी कर ली। दोनों ने एक दूसरे को कुछ समय के लिए डेट किया और फिर 1980 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हुए रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर। अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में ऋषि कपूर ने जीवन के कई किस्सों का जिक्र किया है, उनमें से एक ये भी है कि जब ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया को फिल्म ‘सागर’ में एक साथ कास्ट किया गया, तो नीतू इससे काफी परेशान हो गई थीं।
ऋषि ने अपने शब्दों में बताया है, “हमारी शादी के कई साल बाद, नीतू ने मुझे बताया कि उसे केवल तभी खतरा महसूस हुआ था जब मैंने सागर में डिंपल के साथ काम किया था।” केवल ये ही नहीं ऋषि कपूर की किताब में उन्होंने अपने और डिंपल के अफेयर को लेकर हिंट भी दिया है।
उन्होंने लिखा है, “उसे परेशान होने की जरूरत नहीं थी, डिंपल एक दोस्त थी, भले ही बॉबी के दौरान वो कुछ ज्यादा ही रही हो। दस साल बीत चुके थे; वह अपने दो बच्चों के साथ शादी से बाहर आ रही थी और मैं भी दो बच्चों के साथ अच्छी तरह से बस गया था।”
बता दें कि ऋषि कपूर का नाम कई को-एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था। कहा जाता है कि डिंपल कपाड़िया और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, ऑफ-स्क्रीन भी प्यार में बदल गई थी। हालांकि डिंपल की शादी राजेश खन्ना से हुई थी। डिंपल के अलावा ऋषि कपूर का नाम टीना मुनीम, जूही चावला, दिव्या भारती के साथ भी जुड़ा था।
नीतू कपूर ने माना पति करते थे फ्लर्ट
एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने कहा था कि उन्होंने खुद ऋषि कपूर को फ्लर्ट करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। नीतू ने कहा था, “मैंने उसे सैकड़ों बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है। मैंने हमेशा आउटडोर लोकेशन पर उनके बारे में बहुत कुछ सुना है। लेकिन मैं जानती हूं कि वे सिर्फ वन-नाइट स्टैंड हैं। दो साल पहले मैं इस बारे में उससे लड़ती थी लेकिन अब मैंने रवैया अपना लिया है- आगे बढ़ो, देखते हैं कब तक ऐसा करोगे।” इसके बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…