CineGram: गुरुदत्त, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, राजकुमार, मनोजकुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने वालीं माला सिन्हा को बचपन से ही फिल्मों का शौक था। माला अपने माता-पिता के साथ फिल्में देखने जाती थीं और वहीं से उन्हें एंटरटेनमेंट की दुनिया में दिलचस्पी होने लगी थी। बचपन में ही वो हीरोइन बनने का सपना देखने लगी थीं।

उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और ऐसे ही कई सालों तक उन्होंने इंडस्ट्री पर राज किया। शुरुआत में उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस काम किया, लेकिन साल 1957 में गुरुदत्त साहब ने माला सिन्हा को अपनी फिल्म ‘प्यासा’ में मीना घोष का रोल दिया और इसके बाद वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गईं। उनके पास शोहरत और पैसे किसी चीज की कमी नहीं थी, लेकिन एक बार वो ऐसी फंसी कि उन्होंने कई सारे राज खोलने पड़े।

घर पर पड़ी थी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड

एक बार माला सिन्हा के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी और इस छापेमारी में उनके घर के बाथरूम की दीवार में 12 लाख रुपये बरामद हुए थे। उस वक्त इतनी बड़ी रकम किसी के पास होना, वो भी बाथरूम में छिपे हुए, बहुत बड़ी बात थी। उन पैसे को इनकम टैक्स की टीम जब्त कर लिया और उनके सारे बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिए। माला ने केस लड़ा, इन सब से माला के पिता बहुत परेशान हुए और उन्होंने वकील से बेटी के पैसे वापस दिलवाने की बात कही।

माला ने कोर्ट में कबूली बात

पैसे वापस मिल जाएं इसके लिए माला ने भरी अदालत में कहा था कि उन्होंने वो 12 लाख रुपये वैश्यावृति से कमाये हैं, वो रुपये तो उन्हें वापस मिल गए लेकिन समाज में उनकी खूब आलोचना हुई। बड़े स्टार्स ने उनके साथ काम करने को भी मना कर दिया। उन्हें पैसे तो वापस मिल गए लेकिन उनका करियर बर्बाद हो गया, वकील की सलाह ने उनकी छवि पर बुरा असर डाला था।

बता दें कि माला सिन्हा ने बचपन में संगीत की शिक्षा भी ली थी और वो एक्ट्रेस के साथ-साथ गायकी भी करती थीं। वो ऑल इंडिया रेडियो पर गीत गाया करती थीं और फिल्मों के लिए उन्होंने सिंगिंग से दूरी बनाई थी। फिल्में छोड़ने के बाद फिर उन्होंने अपने घर पर संगीत का रियाज करने लगीं। वह लता मंगेशकर और आशा भोसले के साथ भी काफी वक्त गुजारा करती थीं। माला सिन्हा 88 साल की हो चुकी हैं और अपनी बेटी प्रतिभा सिन्हा के साथ रहती हैं।

अक्सर इस तरह की चीजों से एक्ट्रेसेस का करियर बर्बाद हो जाता है। एक्ट्रेस श्वेता बसु का नाम भी वैश्यावृति में आ चुका है, हालांकि उनपर लगे आरोपों को एक्ट्रेस ने झूठ बताया था। पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें…

w