CineGram: दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की लव स्टोरी काफी खास थी। उन्हें अपनी ‘मुगल-ए-आज़म’ एक्ट्रेस मधुबाला से प्यार हो गया था। दोनों के रिश्ते को लेकर फिल्मी गलियारों में बातें होने लगी थीं। मगर ये जोड़ी ज्यादा समय तक साथ नहीं रह पाई और अलग हो गई। इसके बाद दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की। जिस वक्त दोनों की शादी हुई दिलीप 44 साल के थे और सायरा 22 साल की। शादी के कुछ समय बाद ही उन्हें संदेश मिला कि मधुबाला उनसे मिलना चाहती हैं। सायरा बानो जो उनकी पत्नी थीं, उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार को जाकर मधुबाला से मुलाकात करनी चाहिए।

अपनी किताब The Substance And The Shadow: An Autobiography में दिलीप कुमार ने इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने सायरा बानो की खूबियों के बारे में भी बताया है। उन्होंने बताया कि सायरा को कभी उनके अतीत से परेशानी नहीं थी, वो आज में जीने वाली इंसान हैं। दिलीप ने बताया कि जब वो फिल्म ‘राम और श्याम’ की शूटिंग के लिए मदरास में थे, उन्हें मधुबाला का संदेश मिला था। उन्होंने कहा, “हमारे निकाह के बाद, जब हम मदरास में थे, मुझे मधुबाला का मैसेज मिला कि वो मुझे मिलना चाहती है। मैंने मुंबई आते ही सायरा को मैसेज के बारे में बताया, तभी सायरा ने कहा कि मुझे मधु से मिलना चाहिए।”

दिलीप कुमार इसके बाद मधुबाला से मिलने गए और इस मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “जब मैं मधु के घर गया तो मुझे यह देखकर दुख हुआ कि वह बहुत कमजोर लग रही थी। उसके चेहरे का पीलापन न केवल उसके खराब स्वास्थ्य के बारे में बता रहा था, बल्कि उसकी खूबसूरत मुस्कान भी एक प्रयास की तरह लग रही थी। वह मुझे देखकर खुश हुई और बोली, ‘हमारे शहजादे को उनकी शहजादी मिल गई है, मैं बहुत खुश हूं!”

मधुबाला ने उन्हें बुलाया था क्योंकि उन्हें कुछ सलाह की जरूरत थी। दिलीप कुमार ने इसके बारे में बताया, “वह कुछ निजी मामलों को लेकर चिंतित थी, जिन पर उसे मेरी सलाह की जरूरत थी और हमने उन पर तब तक चर्चा की जब तक वह कुछ हद तक संतुष्ट नहीं हो गई। फिर वह शांत हो गयी, वह आखिरी बार था जब मैंने उसे देखा था। 23 फरवरी 1969 को उनका निधन हो गया।”

बता दे कि दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी फिल्म ‘तराना’ के दौरान शुरू हुई थी और दोनों शादी करना चाहते थे। मगर मधुबाला के पिता की दखलअंदाजी इस रिश्ते को ले डूबी। मधुबाला ने 1960 में किशोर कुमार से शादी की लेकिन उनके रिश्ता रिश्ता भी अच्छा नहीं रहा।