सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की अदा का हर कोई कायल है। 69 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती में कमी नहीं आई है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग, चार्मिंग लुक और कमाल की डांसिंग स्किल से उन्होंने अपने दर्शकों का दिल जीता है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ बहुत अच्छी रही, लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस मामले में उनकी किस्मत ने कभी साथ नहीं दिया। उन्होंने अपने निजी जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं।

रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया और उनमें से कई के साथ उनका नाम भी जोड़ा गया। अमिताभ बच्चन के साथ उनके अफेयर की चर्चा आज भी होती है, लेकिन जितेंद्र के साथ भी उनका रिश्ता फिल्म गलियारों में खूब सुर्खियों में रहा था। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और वहीं से उनके अफेयर की खबरें शुरू हुई थी।

जितेंद्र के प्यार में पागल थीं रेखा

रेखा के लिए कहा जाता है कि वह जितेंद्र के प्यार में दीवानी हो गई थीं। रेखा को अक्सर अमिताभ के लिए इशारों- इशारों में अपने प्यार का इजहार करते हुए देखा जाता रहा है, लेकिन जितेंद्र के मामले में ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन दावा किया जाता है कि वह उन्हें बहुत प्यार करने लगी थीं और दोनों रिलेशनशिप में भी आए थे। एक दिन रेखा ने जितेंद्र को कुछ ऐसा कहते हुए सुन लिया था, जिससे वह पूरी तरह टूट गई थीं।

रेखा की बायोग्राफी का टाइटल ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ है, जिसे यासिर उस्मान ने लिखा है। इस किताब में रेखा के जीवन के बारे में कई बातों का जिक्र है। इसी में से एक है कि एक समय पर वह जितेंद्र को पसंद करने लगी थीं, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया।

‘बेचारा’ फिल्म की शूटिंग के वक्त रेखा और जितेंद्र शिमला में शूट कर रहे थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा ने जितेंद्र को किसी से कहते हुए सुन लिया था कि वह उनके साथ टाइमपास कर रहे हैं। इस बात को सुन वह बुरी तरह टूट गई थीं। रेखा मेकअप रूम में जाकर खूब रोई थीं और इसके बाद उन्होंने अपनी लाइफ का बड़ा फैसला लिया। उन्होंने इस किस्से के बाद जितेंद्र के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया था।

रेखा की लव लाइफ

अमिताभ बच्चन के अलावा रेखा को कई लोगों से प्यार हुआ। इतना ही नहीं उन्होंने शादी भी की, लेकिन यहां भी उनकी किस्मत खराब निकली। एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी और शादी के बाद उन्हें पता चला कि उनके पति डिप्रेशन में हैं और 2 अक्टूबर, 1990 को उन्होंने आत्महत्या कर ली। अपने पति की आत्महत्या से दुखद मौत के बाद रेखा ने कभी शादी नहीं की। हालांकि उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ा।