CineGram: आज बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड सीन आम है लेकिन पहले की फिल्मों में ऐसे सीन कम हुआ करते थे। आजकल तो लेस्बिनय और गे किसिंग सीन भी पर्दे पर आम है लेकिन एक ऐसी पुरानी फिल्म है जिसमें ना सिर्फ एक्ट्रेसेस के बीच समलैंगिक संबंध दिखाए गए हैं बल्कि दोनों के बीच किसिंग सीन भी थे। हेमा मालिनी ने भी एक फिल्म में ऐसा सीन किया है, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था। हम बात कर रहे हैं साल 1983 में आई फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ की, जिसमें उनके और परवीन बॉबी के बीच इंटिमेट सीन दिखाए गए थे।
औरतों के बीच प्यार दिखाए जाने के कारण फिल्म फ्लॉप हो गई। फिल्म की कहानी 13वीं सदी में दिल्ली के शासन पर आधारित थी। इसे भारी भरकम बजट में 3 साल का समय लगाकर तैयार किया गया था, लेकिन इसे पसंद नहीं किया गया और ये बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। मगर सेम जेंडर रोमांस के कारण मेकर्स को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। फिल्म को कमाल अमरोही ने बनाया था, इसमें हेमा मालिनी और परवीन बॉबी के अलावा इसमें धर्मेंद्र थे।
डायरेक्टर ने खा ली थी कसम
इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर कमाल अमरोही ने कसम खा ली थी कि वो अब कभी फिल्म नहीं बनाएंगे। क्योंकि उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ था। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है फिल्म को 10 करोड़ की लागत से बनाया गया था, जबकि फिल्म ने केवल 2 करोड़ का ही बिजनेस किया। ये देख डायरेक्टर काफी दुखी हो गए थे।
इन एक्ट्रेसेस ने भी किया था रोमांस
हेमा मालिनी और परवीन बॉबी ही नहीं, हिंदी सिनेमा की इस एक्ट्रेस ने भी को-एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया था। शबाना आजमी और नंदिता दास के बीच भी समलैंगिक दिखाया जा चुका है। साल 1996 में आई फिल्म ‘फायर’ में दोनों को देवरानी जेठानी दिखाया था। दोनों के बीच किसिंग सीन दिखाया गया था और इस सीन को लेकर भी विवाद हुआ था।
पुराने समय में इन चीजों को लेकर विवाद हुआ करता था और आज भी कुछ नहीं बदला। मगर अब लोगों के नजरिए में बदलाव जरूर आया है। अब समलैंगिक रिश्तों पर फिल्में बनने लगी हैं जिन्हें समाज को जागरूक करने के लिए बनाया जा रहा है।
