CineGram: आज जनसत्ता.कॉम की सिनेग्राम सीरीज में आपको हम मशहूर अभिनेत्री तनुजा से जुड़ा एक दिसचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जब फिल्म की शूटिंग के दौरान पहले उन्हें डायरेक्टर और फिर अपनी मां से थप्पड़ खाना पड़ा था। साल 1950 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली तनुजा को उनके काम के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है।
तनुजा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके साथ काम करना उतना आसान नहीं था। कहा जाता है कि फिल्म के सेट पर तनुजा बहुत नखरे दिखाया करती थीं, जिससे डायरेक्टर भी परेशान हो जाया करते थे। एक बार तो शूट के बीच फिल्म के डायरेक्टर ने तनुजा की हरकत से परेशान होकर उन्हें थप्पड़ ही जड़ दिया था।
बता दें कि तनुजा के पेरेंट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ही थे। उनके पिता फिल्म निर्माता कुमारसेन समर्थ थे और उनकी मां अभिनेत्री शोभना समर्थ थीं। कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि दिवंगत अभिनेत्री नूतन, तनुजा की बड़ी बहन थीं। वो अपने काम को लेकर काफी संजीदा थीं, लेकिन स्टार किड होने के कारण तनुजा का बर्ताव बचपन से ही मनमोजी रहा। जिसके कारण फिल्म के सेट पर कई बार डायरेक्टर समेत अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वह पूरी यूनिट को परेशान करती थीं।
इससे जुड़ा एक किस्सा उनकी फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ के वक्त हुआ, जब उन्होंने शूटिंग के दौरान गंभीरता से काम नहीं किया तो डायरेक्टर बुरी तरह भड़क गए और उन्हें थप्पड़ मार दिया। लेहरे रेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के वक्त तनुजा के नखरे बहुत ज्यादा बढ़ गए थे। वहीं फिल्म के डायरेक्टर केदार शर्मा भी कम गुस्सैल नहीं थे।
फिल्म का एक इमोशनल सीन था, जिसमें तनुजा को रोना था, मगर वो बार-बार हंसे जा रही थीं। डायरेक्टर ने उन्हें समझाया भी मगर वो नहीं मानीं। तनुजा ने कहा कि उन्हें रोना नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि उनका रोने का मूड नहीं है, ये बात सुनकर केदार शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने तनुजा को थप्पड़ जड़ दिया।
सिर पर उठा लिया था पूरा सेट
डायरेक्टर से थप्पड़ खाने के बाद तनुजा ने पूरा सेट सिर पर उठा लिया। उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हुआ कि डायरेक्टर ने उन्हें थप्पड़ कैसे मार दिया। तनुजा ने सेट पर खूब हंगामा किया, उन्हें लगा कि अगर वो अपनी मां से ये बात बताएंगी तो वो समझेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मां ने भी जड़ा थप्पड़
इसके बाद तनुजा रोते हुए सेट से चली गईं और इसके बारे में अपनी मां शोभना (जो उस वक्त निर्देशक बन चुकी थीं) से शिकायत करने लगीं। तनुजा की मां ने उनकी पूरी बात सुनी और उन्होंने भी एक जोरदार थप्पड़ उन्हें जड़ दिया। इसके बाद वो तनुजा को सेट पर वापस ले गईं और बोलीं कि अब ये रो रही है तो वो अपना शूट दोबारा शुरू कर सकते हैं। इसके बाद तनुजा ने एक दम परफेक्ट शॉट दिया।
फिल्म के वक्त भले ही ये बड़ा बवाल हुआ हो, मगर ये ही वो फिल्म थी, जिसने तनुजा को पहचान दिलाई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद तनुजा ने ‘ज्वेल थीफ’ में काम किया और उनके काम को भी खूब सराहा गया।
करियर के बारे में तनुजा ने कही थी ये बात
प्रसार भारती को दिए एक इंटरव्यू में तनुजा ने कहा था कि जब साल 1962 में उन्होंने बंगाली फिल्मों में काम करना शुरू किया था, तभी से उन्हें पहचान मिल गई थी। तभी उन्हें लगने लगा था कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। तनुजा ने कहा था कि बंगाली फिल्मों ने उनके लिए आगे के दरवाजे खोले और बंगाली इंडस्ट्री में उन्हें उनके काम के लिए खूब सराहा भी गया।
भले ही तनुजा ने कई अच्छी फिल्में दी, लेकिन उन्होंने कभी खुद को इसका श्रेय नहीं दिया। एक बार तनुजा ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था, “सब डायरेक्टर पर है, मैंने कभी इंटरफेयर नहीं किया, भले ही मुझे 40 रीटेक देने पड़े हों। मैंने कभी ऐसे निर्देशक के साथ काम नहीं किया जो नहीं जानता था कि वो क्या कर रहा है। और अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं खुद काम करना बंद कर देती।”
आपको बता दें कि तनुजा उस वक्त की पहली ऐसी हीरोइन थीं, जो पर्दे पर ग्लैमर बिखेर देती थीं। उन्होंने बाकी एक्ट्रेसेस के लिए ट्रेंड सेट किया था। जिस जमाने में लड़कियां घर से नहीं निकलती थीं, तब तनुजा खुलेआम सिगरेट पिया करती थीं।
तनुजा की पर्सनल लाइफ
तनुजा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1973 में फिल्म प्रोड्यूसर शोमू मुखर्जी से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘एक बार मुस्कुरा दो’ के सेट पर हुई थी और फिर करीब एक साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। मगर इनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई। तनुजा और शोमू की दो बेटियां हुईं, एक काजोल और दूसरी तनीषा मुखर्जी। कुछ साल बाद ही तनुजा अपने पति शोमू से अलग हो गईं, मगर दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। साल 2008 में शोमू का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। तनुजा से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
फिल्म ‘देवा’ का रिव्यू यहां देखें- Watch Deva Review here-