सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों ‘केबीसी 16’ (KBC 16) को होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में शो को पहला करोड़पति मिला। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। बच्चन परिवार में इन दिनों बहू ऐश्वर्या राय संग रिश्ते में मनमुटाव को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, परिवार की ओर से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। इन सबके बीच अमिताभ बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें वो बच्चों संग अपनी बॉन्डिंग और पैरेंटिंग को लेकर बात करते हुए नजर आए थे। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा था।
दरअसल, अमिताभ बच्चन करियर के शुरुआती दौर में बीबीसी से बातचीत की थी, जिसका वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है। इसमें एक्टर अपनी पत्नि जया बच्चन के साथ पहुंचे थे। दोनों ने फिल्मों से लेकर करियर तक पर ढेर सारी बातें की थी। इसी बीच बिग बी से पैरेंटिंग को लेकर भी सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने बच्चों को टाइम ना देने पर अफसोस जताया था।
अमिताभ बच्चन से इंटरव्यू में सवाल किया गया था, ‘आप भी कुछ मदद (जया बच्चन की मदद) करते हैं देखभाल में?’ इस पर बिग बी ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया था, ‘ये साब मेरे लिए बहुत ही कठिन प्रश्न है और इस बारे में मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैं अपने काम में इतना ज्यादा मसरूफ रहता हूं कि मेरे पास वक्त नहीं है कि मैं मेरे बच्चों के साथ जो वक्त गुजारना चाहता हूं वो नहीं कर पाता हूं और मेरे ख्याल से ये जो उम्र है मेरे बच्चों कि एक 7 साल और एक 9 साल के हैं। ये उम्र एक फॉर्मेटिव उम्र होती है। मुझे उनके साथ रहना चाहिए। लेकिन, मैं उनके लिए काम करूं या फिर उनका ध्यान दूं। लेकिन, कोशिश करता हूं कि बहुत देर तक उनसे दूर ना रहूं। जब उनकी छुट्टियां होती हैं तो मैं ऐसे अपने काम को प्लान करता हूं कि उनके साथ मैं छुट्टियों में रह सकूं।’
वहीं, इस पर जया बच्चन ने कहा था, ‘फिर भी अमित बच्चों को काफी वक्त देते हैं, जो बच्चे हैं वो अमित जी से काफी इन्फ्लुएंस्ड हैं।’
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर अमिताभ बच्चन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो एक्टर इन दिनों रजनीकांत के साथ 33 साल बाद स्क्रीन शेयर करने को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर फिल्म ‘वेट्टैयन द हंटर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, अबिरामी, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक और रक्षण जैसे स्टार्स भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म को 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि रजनीकांत और अमिताभ की जोड़ी को आखिरी बार फिल्म ‘हम’ में देखा गया था।