सिनेमा जगत में पिछले तीन दशकों से एक्टिव अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 82 साल की उम्र में भी 10 घंटे रोजाना काम करते हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैय्यन’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए बिग बी 33 साल के बाद रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। हाल ही में इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च किया गया, जिसमें रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने एक-दूसरे से जुड़े कई किस्से बताए। इसी बीच रजनीकांत ने बिग बी के आर्थिक तंगी के दिनों को याद किया और कहा कि लोग उन पर हंसा करते थे। फिर वो कभी हारे नहीं और इससे उबरकर खड़े हुए। इसके साथ ही एक्टर ने अमिताभ बच्चन का गांधी फैमिली से कनेक्शन का भी जिक्र किया। ऐसे में चलिए बताते हैं इंदिरा गांधी और अमिताभ बच्चन से जुड़े एक किस्से के बारे में।
दरअसल, इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो ‘वेट्टैय्यन’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान रजनीकांत ने बताया कि अमिताभ बच्चन के पिता एक बेहतरीन और जाने-माने राइटर रहे हैं, जो अपने इन्फ्लुएंस से कुछ भी कर सकते थे लेकिन बिग बी ने कभी भी परिवार की मदद नहीं ली और आज वो जिस मुकाम पर हैं। इसके पीछे केवल उनकी मेहनत है। इसी बीच थलाइवा ने इंदिरा गांधी और अमिताभ बच्चन से भी जुड़ा किस्सा बताया कि लोगों को पहले गांधी परिवार और बच्चन फैमिली के संबंधों के बारे में नहीं पता था। इसका पता तब चला जब अमिताभ बच्चन का एक एक्सीडेंट हुआ और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनसे मिलने के लिए विदेश से लौट आई थीं। उस समय सभी को पता चला था कि राजीव गांधी और बिग बी साथ पढ़े थे।
अमिताभ बच्चन की बात सुन रो पड़ी थीं इंदिरा गांधी
हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस में छ्पी रिपोर्ट के अनुसार, साल 1989 के एक आर्टिकल के मुताबिक अमिताभ बच्चन के ससुर Taroon Coomar Bhaduri ने उस किस्से के बारे में बताया था जब बिग बी अस्पताल में भर्ती थे और उनसे मिलने के लिए इंदिरा गांधी आई थीं। बिग बी के ससुर जाने-माने पत्रकार थे। उन्होंने अपने आर्टिकल में इस किस्से के बारे में लिखा था, ‘मिसेज गांधी और राजीव गांधी अलग-अलग बिग बी से मिलने के लिए आए। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने मिसेज गांधी से कहा, ‘आंटी मैं सो नहीं पा रहा हूं।’ बिग बी की ये बात सुनने के बाद मिसेज गांधी टूट गईं और उनके आंसू छलक गए। उन्होंने जवाब दिया, ‘नहीं मेरे बच्चे, आपको नींद आ जाएगी। मैं भी कभी-कभार नहीं सोती हूं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।”
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान पेट में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। फिल्म में ये फाइट सीक्वेंस पुनीत इस्सर और बिग बी के बीच शूट किया गया था। इस दौरान चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन जिंदगी और मौत से जंग लड़े थे।
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की आखिरी फिल्म
बहरहाल, अगर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैय्यन’ की बात की जाए तो इसे 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये रजनीकांत की 170वीं फिल्म है। 33 साल पहले दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को साथ में ‘हम’ और ‘अंधा कानून’ जैसी फिल्मों में साथ में देखा गया था। दोनों जोड़ी की आखिरी फिल्म ‘हम’ रही थी।