आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘सरफरोश’ की रिलीज को 25 साल का वक्त हो गया है। इसे 1999 में रिलीज किया गया था। इसके 25 साल पूरे होने पर मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान मूवी की स्टारकास्ट नसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे और आमिर खान मौजूद रहे थे। इस बीच एक्टर ने फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें और किस्से शेयर किए। ऐसे में अब उनका एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ने बताया था कि उन्हें ‘सरफरोश’ के डायरेक्टर पर डाउट था कि वो कैसे फिल्म बनाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान फिल्म ‘सरफरोश’ से जुड़ा किस्सा सुना रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब डायरेक्टर जॉन मैथ्यू उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर गए तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो फिल्म बना पाएंगे। उन्हें निर्देशक पर संशय था। लहरें से बात करते हुए आमिर खान ने कहा था कि जॉन जब उनके पास स्क्रिप्ट सुनाने के लिए गए तो उन्हें थोड़ा डाउट आया कि जॉन मैथ्यू नए डायरेक्टर हैं, इसके पहले फिल्म बनाई नहीं कभी।

इतना ही नहीं, आमिर बताते हैं कि उनका नाम भी अंग्रेजी है तो वो हिंदी फिल्म क्या बनाएंगे। आमिर का मानना था कि मैथ्यू ने ऐड बनाए थे और फीचर फिल्म इससे काफी अलग होती है, लेकिन जब जॉन ने एक्टर को फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाई तो उन्हें वो काफी पसंद आई थी। फिर आमिर ने बिना देरी किए फौरन ही फिल्म के लिए हां कर दिया था।

आमिर को इस एक बात को होता है पछतावा

हाल ही में ‘सरफरोश’ के 25 साल पूरे होने पर इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां आमिर खान ने मूवी को लेकर दिलचस्प बातें की और उन्होंने बताया था कि उन्हें आज भी फिल्म को लेकर एक बात का मलाल रहता है। एक्टर ने बताया था कि उन्हें फिल्म में अपने किरदार को लेकर पछतावा होता है। फिल्म की शूटिग के दौरान वो एक बात को लेकर बहुत परेशान थे। उनकी लगातार कुछ फिल्में चल रही थीं और इस दौरान वो अपने बाल छोटे नहीं करा पाए थे। इस बात से वो काफी डिस्टर्ब रहते थे। वो आज भी जब इस फिल्म को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि ये सीन दोबारा नहीं कर सकते? इस बात का अफसोस उन्हें आज भी रहता है।