The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) एक्टिंग के साथ-साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। उन्होंने दो शादियां की हैं और दोनों ही वाइफ से तलाक ले चुके हैं। पहली शादी रीना दत्ता के साथ की थी। उनसे दो बच्चे जुनैद और आइरा हैं और दूसरी शादी किरण राव के साथ की थी। उनसे उनके एक बेटे आजाद हैं। ऐसे में आपको आमिर खान और उनकी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं, जिसके बारे में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खुद बताया है।

दरअसल, आमिर खान हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। इसी बीच ‘पीके’ के एक्टर ने पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया। शो में कपिल ने उनसे पूछा था कि क्या वो लोगों का बतौर एक्टर बिहेवियर नोटिस करते हैं? इस पर उन्होंने पत्नी से जुड़ा किस्सा सुनाया। एक्टर ने कहा कि किस्सा उन दिनों है जब उनके बेटे जुनैद का जन्म होने वाला था। आमिर बताते हैं कि रीना लेबर में थीं। इस दौरान जब वाइफ की प्रसव पीड़ा बढ़ी तो उन्होंने रीना को एक एक्सरसाइज के साथ शांत करने की कोशिश की।

आमिर ने आगे बताया कि जब वो उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो रीना ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था और कहा था कि ‘बकवास बंद करो।’ इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक्टर का हाथ भी काट लिया था।

थप्पड़ के बाद क्या सीखे अमिर खान

आमिर खान ने आगे बताया कि उन्होंने थप्पड़ के बाद क्या सीखा। एक्टर ने कहा कि बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके आसपास क्या हो रहा था। इस दौरान उन्होंने एक बात नोटिस की कि कोई व्यक्ति ज्यादा दर्द में होता है, जैसे प्रसव के दौरान महिलाओं को होता है। आमिर ने बताया कि जब उन्होंने दर्द में रीना को देखा तो उनके एक्सप्रेशन किस तरह बदल रहे थे। वो हैरान थीं कि इतना दर्द भी एग्जिस्ट करता है?

आपको बता दें कि आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे जुनैद और आइरा खान हैं। हालांकि, इनका रिश्ता 16 साल में ही टूट गया था। रीना को तलाक देने के बाद एक्टर ने किरण राव से शादी की थी। इनसे उनका एक बेटा आजाद है। हालांकि, उनका रिश्ता भी नहीं टिका और तलाक हो गया।