हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग का हर कोई दीवाना रहा है और हो भी क्यों ना। वहीदा रहमान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और इसके कारण वो कई बार अजीब हरकत करती थीं, जिससे उनके पिता भी परेशान हो गए थे। वो शीशे को निहारती थीं और एक्टिंग करती थीं, उनके परिवार के लिए ऐसा देखना थोड़ा अजीब था और फिर एक दिन उनके पिता ने पूछ ही लिया कि वो ऐसा क्यों करती हैं।
वहीदा रहमान जब 17 साल की थीं, तभी उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म तेलुगू थी, इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने हिंदी फिल्मी जगत में कदम रखा। उनकी मशहूर फिल्मों में ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘साहब बीबी और गुलाम’, ‘दिल्ली-6’, ‘कागज के फूल’ और ‘नील कमल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
पिता ने मां को दी थी सलाह
वहीदा रहमान ने अरबाज खान के चैट शो ‘द इनविजिबल विद अरबाज खान’ में अपने बचपन का किस्सा सुनाया था। अरबाज ने उनसे सवाल किया था कि क्या कभी वो शीशे के सामने फिल्मों की परफॉर्मेंस करती थीं? इस पर वहीदा ने जवाब दिया था कि वो बचपन में ऐसा ही करती थीं।
वहीदा ने बताया था कि वो शीशे में देखकर एक्टिंग करती थीं। ये देखकर उनके पिता को चिंता हो जाती थी, एक दिन उनके पिता ने उनकी मां से कहा था कि ये लड़की पागल हो गई है इसे संभालो। वहीदा ने कहा था, “मेरे पिता कहते थे मम्मी को कि इसको संभालो यह पागल हो जाएगी। फिर एक दिन मुझे बुलाकर उन्होंने बोला कि क्यों करती हो बेटा ऐसे? तो मैंने अपने पिता से कहा था कि मेरा दिल करता है कि मैं जब हंसू तो दुनिया हंसे। जब मैं रोऊं दुनिया रोए। इस पर अरबाज खान कहते हैं कि ये तो फिर एक्टर बनने का ही असर है।”
बचपन में ही संभाली थी परिवार की जिम्मेदारी
वहीदा रहमान पर बचपन में ही उनके परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी। वह जब 13 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था और उनके नन्हें कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी। इसके बाद जल्द ही उन्होंने फिल्मी करियर शुरू किया। पहली फिल्म तेलुगू में करने के बाद उन्होंने कुछ फिल्में साउथ में ही की और फिर देव आनंद के साथ फिल्म ‘सीआईडी’ में हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया।
वहीदा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी मशहूर हो गई थीं, उनकी डांस की कला ने उन्हें आगे बढ़ने में बहुत मदद की। उन्होंने भरतनाट्यम भी सीखा था, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा था। उन्होंने मशहूर डांस गुरु तिरूचंदरम मीनाक्षी सुंदरम पिल्लई से भरतनाट्यम सीखा था, लेकिन उनकी गुरु ने पहले उन्हें डांस सिखाने से मना कर दिया था।
मुस्लिम कहकर कर दिया था इनकार
वहीदा रहमान चाहती थीं कि वो तिरूचंदरम मीनाक्षी सुंदरम पिल्लई से ही शिक्षा लें और जब वो उनके पास बात करने गईं तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि वहीदा मुस्लिम हैं और वो उन्हें डांस नहीं सिखा सकतीं। इस बात का खुलासा खुद वहीदा रहमान ने किया था। जब उनसे पूछा गया कि डांस का हिंदू मुस्लिम होने से क्या लेना देना है, तो पिल्लई ने कहा था कि जो पदम, वर्णम भाव हैं वो वहीदा नहीं कर पाएंगी।”
वहीदा रहमान ने बताया कि उनके दोस्त ने गुरु को मनाया तो उन्होंने पहले वहीदा रहमान की कुंडली लाने को कहा। वहीदा ने कहा, “मेरी जिद के आगे मेरे दोस्त ने गुरु से बात की और फिर उन्होंने मेरी कुंडली मंगवाई और हमारे में तो कुंडली नहीं बनती है। इस पर गुरु ने कहा कि ये तो बड़ी समस्या है।इसके बाद उन्होंने मेरी जन्मतिथि मांगी और खुद ही मेरी कुंडली बनाई और कहा यह तो बड़ी ताज्जुब की बात है। यह कुंडली दिखाती है कि ये लड़की मेरी आखिरी और सबसे अच्छी स्टूडेंट होगी।”
वहीदा रहमान की फैन फॉलोइंग का किस्सा
वहीदा रहमान के चाहने वालों की लंबी कतार थी और एक बार उन्हें देखने के चक्कर में ट्रेन पर हमला तक हो गया था। इस किस्से में राज कपूर भी हैं, ये हुआ तब था जब फिल्म के शूट के दौरान फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई थी। वहीदा ने किताब Conversations with Waheeda Rehman में इस किस्से का जिक्र किया था। साल 1966 में ‘तीसरी कसम’ फिल्म की शूटिंग के बाद वहीदा, राज कपूर और अन्य लोग ट्रेन से घर लौट रहे थे। ट्रेन थोड़ी दूर चलने के बाद रुक गई। राज कपूर और वहीदा ने अपने कंपार्टमेंट से झांककर देखा तो देखा युवाओं की भीड़ चिल्ला रही थी और उन्हें उतरने के लिए कह रही थी। ये सभी युवा छात्र थे और इन्होंने बिना स्टेशन आए ट्रेन रुकवा ली और ट्रैक पर उतर आए। बताया जाता है कि वह छात्र उनकी फिल्म की शूटिंग देखना चाहते थे और उन्हें प्रोडक्शन टीम गलत पता दे रही थी। वो रोज पहुंचते थे और वहां शूटिंग नहीं हो रही होती थी, जिससे वह सब गुस्सा गए और उन्होंने उनकी ट्रेन को ही रोक दिया। इसके बाद राज कपूर को गुस्सा आ गया था और उन्हें काबू करना मुश्किल हो गया था। पूरा किस्सा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…