CineGram: राजेश खन्ना की फिल्म ‘वफा’ सभी को याद होगी, जिसमें उन्होंने बोल्ड सीन भी दिए थे। इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ लैला खान थीं, दोनों के कई लव मेकिंग सीन खूब वायरल भी हुए थे। मगर कम ही लोग ये जानत होंगे कि यंग एक्ट्रेस के साथ राजेश खन्ना की ये चर्चित फिल्म पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई थी, मगर उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था।

किस्सा टीवी का के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर शंभू पांड्ये ने ये फिल्म राजेश खन्ना से पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर की थी। मगर जब अमिताभ ने इसकी कहानी सुनी तो न कर दिया। इसका कारण ये था वो पहले ही इस तरह  की कहानी पर काम कर चुके थे। उनकी फिल्म ‘निशब्द’ भी इसी तरह की थी। जब बिग बी ने इसे करने से मना कर दिया तो शंभू पांड्ये और डायरेक्टर राकेश सावंत ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की। मगर वो नहीं मनें, जिसके बाद उन्हें ये फिल्म राजेश खन्ना यानी काका को ऑफर करनी पड़ी।

शंभू पांड्ये और राकेश सावंत काका से मिलने उनके घर पहुंचे और जब उन्हें कहानी सुनाई तो उन्हें ये कहानी पसंद आई। मगर शुरुआत में उन्होंने हामी नहीं भरी। उन्होंने सोचने का समय मांगा और करीब एक हफ्ते बाद शंभू को कहा कि वो फिल्म करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि ये फिल्म राजेश खन्ना के करियर की सबसे बोल्ड फिल्म मानी जाती है, जिसमें उन्होंने लैला खान के साथ खूब रोमांस किया था। लैला खान को इस फिल्म के कुछ समय बाद ही लापता हो गई थीं और फिर उनका शव मिला था। बात फिल्म की करें तो बोल्ड होने के कारण मेकर्स ने फैसला लिया कि वो इसकी शूटिंग भारत में नहीं करेंगे।

बैंकॉक में बनी थी ‘वफा’फिल्म एक बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी थी और ये ही कारण था कि इसकी शूटिंग बैंकॉक में की गई थी। पूरी यूनिट बैंकॉक गई और वहां शूटिंग हुई। इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन मॉरीशस में भी शूट हुए थे।

काका को देखने पहुंचे थे हजारो लोग

शंभू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक दिन थाईलैंड के पटाया की सड़कों पर एक सीन शूट होना था, जिसके लिए राजेश खन्ना ने उन्हें पुलिस का इंतजाम करने के लिए कहा था। उन्हें लगा कि इस उम्र में काका को देखने कौन ही आएगा, लेकिन अगली सुबह जब शूटिंग शुरू हुई हजारों की संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। सड़क ब्लॉक हो गई और फिर पुलिस ने आकर शूटिंग रुकवाई। हारकर उन्हें मुंबई वापस आकर स्टूडियो में वो सीन शूट करना पड़ा।

इस फिल्म की हीरोइन की बेहद दर्दनाक मौत हुई थी, अगर आपको इसके बारे में जानना है तो इस लिंक पर क्लिक करें…