विधु विनोद चोपड़ा की फिल्मों और उनके इंटरव्यू को देखकर, खासकर उनकी हालिया ब्लॉकबस्टर, 12वीं फेल की रिलीज के बाद उनकी बातों से साफ पता चलता है कि वो पॉजिटिव इंसान हैं और खूब एनर्जेटिक हैं।  हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब वो फिल्म फ्लॉप होने पर अपनी जान देना चाहते थे। विक्रांत मैसी स्टारर ’12वीं फेल’ की सफलता के बाद वो इस वक्त अपनी अपकमिंग ‘जीरो से रीस्टार्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, इसी दौरान उन्होंने पुराने वक्त को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया।

उन्होंने अपने जीवन के उस दौर की बात की जो बहुत ही बुरा था, कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था और ऐसे में परेशान होकर उनके मन में खुद को खत्म करने का ख्याल आया था। मगर परिवार ने उन्हें उस वक्त सपोर्ट किया और अपनों का प्यार देखकर उन्होंने अपने साथ कुछ गलत नहीं किया।

पहली फीचर फिल्म फ्लॉप होने पर हार गए थे चोपड़ा

विधू विनोद चोपड़ा ने खुलासा किया कि जब उनकी पहली फिल्म जो एक फीचर फिल्म थी फ्लॉप हुई तो वो बहुत दुखी हो गए थे। उनकी फिल्म का नाम था ‘सज़ा-ए-मौत’ और फिल्म बुरी तरह पिट गई थी। चोपड़ा ने कहा कि वो लोनावला हाईवे से गुज़र रहे ट्रकों को देख रहे थे और उन्हीं में से किसी के नीचे आकर अपनी जान देना चाहते थे। मगर परिवार के ख्याल ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया।

उन्होंने बताया कि बात 1981 की है और उनकी फिल्म ‘सज़ा-ए-मौत’ को रिलीज हुए एक महीना बीत चुका था और फिल्म फ्लॉप घोषित हो गई थी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह लीड एक्टर थे। उस फिल्म की असफलता के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, “ज्यादातर लोग इस पर विश्वास नहीं करते, लेकिन कई साल पहले, मैं खुद को मार देना चाहता था। मैं निराश हो गया था, मैं लोनावाला हाईवे पर खड़ा होकर चलती पटरियों को देख रहा था। मैं अपनी मौत से एक कदम दूर था। लेकिन मेरे परिवार और मेरे परिवार के प्यार ने मुझे रोके रखा। उन्होंने ये भी बताया कि ये वो वक्त था जब वो ‘खामोशी’ फिल्म लिख रहे थे।

विधु ने बताया कि ये ही वो वक्त था जब उन्होंने जीरो से रीस्टार्ट करने का सोचा। विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि ये जरूरी था कि यह कहानी दुनिया के सामने आए। “जो लोग अब मुझे जानते हैं वे आश्चर्यचकित हो सकते हैं कि मैंने ऐसा कुछ भी सोचा था। लेकिन यह कहना जरूरी है कि ठीक है। आप इस तरह पैदा नहीं हुए हैं, आप अपनी लड़ाई लड़ें, कुछ में आप जीतते हैं, कुछ में आप हारते हैं। खुशी परिणाम में नहीं, बल्कि लड़ाई में है।”

बता दें कि कुछ समय पहले विधु विनोद चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो श्रेया घोषाल और शान के साथ एक इवेंट में स्टेज पर थे। उन्होंने गाली देते हुए एक किस्सा बताया था, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…