CineGram: सलमान खान और ऐश्वर्या राय के लव अफेयर को लेकर कई किस्से-कहानियां हैं। ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने उन्हें पजेसिव बॉयफ्रेंड कहा था। दोनों का प्यार ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के दौरान परवान चढ़ा था और इसी के समय कुछ ऐसा हुआ था जिसकी चर्चा आज भी होती है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था और जब वो ऐश्वर्या को सीन से जुड़े निर्देश दे रहे थे तो सलमान खान भड़क गए थे। हम आपको इस किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या था मामला?
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी इस फिल्म में खूब पसंद की गई थी। फिल्म की तरह रियल लाइफ में भी दोनों को प्यार हो गया था और दोनों का रिश्ता बॉलीवुड का हॉट टॉपिक बन गया था। जैसे-जैसे सलमान का प्यार ऐश्वर्या के लिए बढ़ा वो उनके लिए पजेसिव हो गए। फिल्म में ऐश्वर्या की मां का किरदार निभाने वालीं स्मिता जयकर ने फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या और सलमान के बॉन्ड के बारे में बताया।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ गाने के वक्त का किस्सा शेयर करते हुए स्मिता ने बताया कि संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या को सीन समझा रहे थे। उन्हें डायरेक्ट करते हुए उन्होंने ऐश्वर्या का हाथ छू लिया। ये बहुत ही आम था लेकिन सलमान ये देखकर भड़क गए।
स्मिता जयकर के सामने ये सब हुआ था और इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे याद है ‘आंखों की गुस्तखियां’ गाने का एक सीन, जहां ऐश्वर्या को एक जगह खड़े रहना था और सलमान को उसके आस पास घूमना था। तो संजय जाते हैं और ऐश्वर्या को छूते हैं और सलमान जाते हैं और कहते हैं, “संजय सर, आपने उसे छुआ कैसे? आप उसे छू नहीं सकते।”
स्मिता ने बताया कि इसके बाद तुरंत सब ठीक हो गया, लेकिन दोनों के रिश्ते में ये साफ दिख गया था कि सलमान उन्हें लेकर बहुत पजेसिव थे। उनका बॉन्ड जो गहरा था, मगर उनके झगड़ों का कारण बन जाता था। ये उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर काफी असर डालता था। स्मिता ने बताया कि ऐश्वर्या को लेकर सलमान का प्रोटेक्टिव होना कभी-कभी कलाकारों और क्रू के लिए अनकंफर्टेबल हो जाता था।
बता दें कि भले ही सलमान खान ने उस वक्त संजय लीला भंसाली पर नाराजगी जाहिर की हो, लेकिन भंसाली सलमान को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं। उनकी ‘हीरा मंडी’ वेब सीरीज के प्रीमियर पर सलमान खान पहुंचे थे। सैफ अली खान पर हुए मामले से जुड़ी जानकारी यहां पढ़ें।
