CineGram: जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। कहा जाता है कि जया के पिता इस शादी के खिलाफ थे। जया, पत्रकार, लेखक और कवि तरुण कुमार भादुड़ी की बेटी हैं और उनके पिता ने 1989 में इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के लिए लिखे गए एक लेख में इस बात का जिक्र किया कि उन्हें अमिताभ और जया की शादी से ऐतराज नहीं था। उन्होंने इस खबर का भी खंडन किया कि अमिताभ बच्चन अलग जाति के थे तो इससे शादी में दिक्कतें आई थी।
जया के पिता ने लिखा कि उन्हें पता था कि उनकी बेटी किसी आम इंसान के प्यार में नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ के जज्बे की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि वह बॉम्बे फिल्म स्टार नहीं है। ऐसे शातिर लोग थे जिन्होंने कहा कि अमिताभ ने जया से शादी इसलिए की क्योंकि वह एक बड़ी स्टार थीं, लेकिन यह पूरी तरह से झूठ है। उन्होंने ‘जंजीर’ के सफल होने का इंतजार किया। लेकिन जया तो वैसे भी उनसे शादी कर लेतीं। वह चंचल दिमाग वाली इंसान नहीं हैं, वो अपने निर्णय पर बनी रहने वाली हैं। बचपन से ही अपने तरीके से चलने पर आमादा हैं। मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि वो क्या चीज थी जो उन्हें एक साथ लाई।”
उन्होंने आगे बताया था कि अमिताभ बच्चन ने जया की मां को कॉल किया था और शादी के बारे में बताया था। ” हम 3 जून 1973 को एक सीक्रेट वेडिंग की तैयारी करने के लिए अगले दिन बॉम्बे में थे। अब इस बात के विवरण में जाने का कोई मतलब नहीं है कि कैसे पूरे मामले को गुप्त रखा गया और मालाबार हिल फ्लैट में कैसे शादी के लिए फैमिली फ्रेंड्स, पंडितों की व्यवस्था की गई।”
जया के पिता ने आगे लिखा कि सब बहुत जल्दी में हुआ और रीति रिवाज के लिए बंगाली पंडित को ढूंढना काफी मुश्किल हो गया था। उन्होंने बताया कि वो पूजा पाठ न करने वाले व्यक्ति हैं, लेकिन जया की मां चाहती थीं कि शादी पूरे रिवाज के साथ हो। वो एक परफेक्ट बंगाली शादी चाहती थीं।
पंडित ने किया था विरोध
जया के पिता ने लिखा कि शादी करने आए बंगाली पंडित को इस बात से ऐतराज था कि बंगाली ब्राह्मण लड़की, एक ऐसे लड़के से शादी करने जा रही है जो न तो बंगाली है और न ही ब्राह्मण है। काफी मशक्कत के बाद मामले को सुलझाया गया। उन्होंने लिखा, “अमित ने बिना किसी को नाराज किए सभी अनुष्ठान किए और यह समारोह अगली सुबह तक चलता रहा। उन्होंने वह सब ईमानदारी से किया जो उसे करने के लिए कहा गया था। अगले दिन, उन्होंने लंदन के लिए उड़ान भरी। उनके लौटने पर, मैंने भोपाल में एक रिसेप्शन रखा और फिर अमित ने वही किया जो उसे करने के लिए कहा गया था।”
जया के पिता को शादी से नहीं थी आपत्ति
जया के पिता ने इस बात का जिक्र भी किया कि वो इस शादी से नाराज नहीं थे, क्योंकि उनके पास ऐसा करने के लिए कोई कारण ही नहीं था। उन्होंने लिखा, “मैं एक कारण जानना चाहूंगा कि क्यों मेरी पत्नी या मैं दोनों की शादी का विरोध करते। अमिताभ एक प्यारा लड़का था और है। उन्होंने फिल्मों की दुनिया में आने के लिए कड़ा संघर्ष किया।” तमाम तारीफें करने के बाद उन्होंने लिखा, “यह उनका जीवन है। हम कौन होते हैं काम में रुकावट डालने वाले? अगर वे खुश हैं, तो हमें भी खुश रहना चाहिए।”
अमिताभ बच्चन और जया की शादी को 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन। अमिताभ बच्चन और जया तीन बच्चों के नाना-नानी और दादा-दादी भी हैं। श्वेता के दो बच्चे हैं अगस्त्या और नव्या और अभिषेक ऐश्वर्या की बेटी आराध्या हैं।