CineGram: आज के दौर में बॉलीवुड की पार्टियों के किस्से खूब चर्चा में रहते हैं। आज के स्टार्स की तरह 60 और 70 के दशक के एक्टर्स भी खूब पार्टियां किया करते थे। हीरो ही नहीं, हीरोइन भी इसका हिस्सा हुआ करती थीं। रंजीत ने अपने एक इंटरव्यू में पुराने किस्से साझा किए और बताया कि कैसे कई एक्टर्स साथ में पार्टी किया करते थे और शराब पीते थे।

रंजीत के घर होती थी पार्टी

रंजीत ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ रहा करते थे। बाकी स्टार्स अपने परिवार के साथ रहते थे और ऐसे में सब लोग उनके घर पर पार्टी किया करते थे। इन स्टार्स में धर्मेंद्र, संजय दत्त, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, फिरोज खान, प्रेम चोपड़ा, डैनी, संजय खान, अमिताभ बच्चन के नाम शामिल हैं। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि इनमें से कुछ स्टार्स शराब को हाथ नहीं लगाते थे। इसके साथ ही रंजीत ने कहा कि भले ही फिल्मों में वो सिगरेट और शराब पीते दिखते थे, लेकिन रियल लाइफ में वो ऐसा बिल्कुल नहीं करते।

एक्ट्रेस भी होती थीं शराब पार्टी का हिस्सा

रंजीत ने बताया कि उनके घर पर जो पार्टी हुआ करती थी उसका हिस्सा केवल हीरो ही नहीं, बल्कि हीरोइन भी हुआ करती थीं। इनमें मौसमी चटर्जी, परवीन बॉबी, नीतू कपूर, जीनत अमान का नाम शामिल है।

नशे में चूर हो जाते थे राजेश खन्ना

राजेश खन्ना की शराब की आदत के बारे में उनके फैंस जानते ही हैं। रंजीत ने बताया कि काका अकेले 4-5 लोगों की शराब पी लेते थे, वो खाने से ज्यादा पीने के शौकीन थे। वो इतना पी लेते थे कि अगले दिन शूटिंग पर सुबह की शिफ्ट में जाना होता था, लेकिन वो शाम को पहुंचा करते थे।

शराब के नशे में चूर होकर काका, रंजीत के घर पर ही सो जाया करते थे। अभिनेता ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वो दिन हमेशा याद आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो दोस्ती और महफिल उन्हें बहुत याद आती है।