CineGram: बॉलीवुड एक्टर्स के लिए 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन एक जमाने में ये रकम बहुत बड़ी मानी जाती थी। खासकर हीरोइन के लिए, जब इंडस्ट्री में हीरो का बोलबाला हुआ करता था। मगर एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने उस वक्त 1 करोड़ रुपये चार्ज किए थे और वह इतनी फीस वसूलने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई थीं।
हम बात कर रहे हैं दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की जिन्होंने महज 4 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। श्रीदेवी ने पांच दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया, केवल हिंदी ही नहीं उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था। उनकी मशहूर फिल्मों में ‘चालबाज’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘सदमा’, ‘जुदाई’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘मॉम’ समेत कई फिल्में शामिल हैं।
श्रीदेवी ने अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, रजनीकांत, कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया और हर एक्टर उन्हें अपनी फेवरेट हीरोइन बताया करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाद में श्रीदेवी हर फिल्म के लिए 1 करोड़ चार्ज करने लगी थीं। 80 से 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपये फीस लिए थे।
बता दें कि श्रीदेवी को लेडी बच्चन भी कहा जाता था। इसके साथ ही उन्हें बॉक्स ऑफिस क्वीन कहा जाता था और उनकी लगभग हर फिल्म हिट होती थी। उनकी सक्सेस से इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आया था, वो पहली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने मेल एक्टर्स से ज्यादा कमाना शुरू किया था।
श्रीदेवी की सितारा शक्ति ऐसी थी कि उन्हें कभी-कभी प्रेस द्वारा “लेडी बच्चन” कहा जाता था। उन्हें बॉक्स ऑफिस क्वीन भी माना जाता था और उनकी फिल्में निश्चित हिट मानी जाती थीं। श्रीदेवी की सफलता ने उद्योग को बदलने में मदद की, क्योंकि वह पुरुष अभिनेताओं से अधिक कमाई करने वाली पहली अभिनेत्रियों में से एक थीं।
श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बोनी कपूर ने पहली बार उन्हें तमिल फिल्म में देखा था और तभी उन्हें वो बहुत पसंद आई थीं। इसके बाद बोनी ने उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए साइन किया और इस दौरान दोनों करीब आ गए। उस वक्त बोनी कपूर पहले से मोना शौरी के साथ शादीशुदा थे। जब बोनी कपूर को श्री से प्यार हुआ, उन्होंने पहली पत्नी को छोड़ उनसे शादी कर ली। श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 में 54 साल की उम्र में निधन हो गया था।
बता दें कि केवल बोनी कपूर ही नहीं बल्कि कई एक्टर्स श्रीदेवी के प्यार में पड़ गए थे। रजनीकांत भी उन्हीं में से एक थे। वो शादी की बात करने तक श्रीदेवी के घर पहुंच गए थे, मगर कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण उन्होंने अपने कदम पीछे हटा लिए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…