CineGram: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जवानी का एक अहम हिस्सा नशे में गुजर गया। उन्हें नशे की बुरी लत थी मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने इस ड्रग्स से छुटकारा पा लिया। सलमान खान के शो ‘दस का दम’ के दौरान संजय दत्त ने इस बात का खुलासा किया था। संजय दत्त ने बताया कि एक बार वो ड्रग्स करके लौटें और 2 दिन तक सोते रहें, दो दिन बाद जब उठे तो नौकर से खाना मांगा और वो रोने लगा।
संजय दत्त ने उस दिन छोड़ दिया नशा
सलमान खान से बात करते हुए संजय दत्त ने कहा, ”एक टाइम मैं सॉलिड नशा करके आया रूम में गया और सो गया। दिन का टाइम था 7-8 बजे मैं उठा तो भूख लगी थी। मैंने नौकर को बुलाया, बहुत पुराना नौकर था, मैंने कहा थोड़ा खाना दे दो तो वो रोने लगा। बाबा दो दिन के बाद तू खाना मांगा, मैंने कहा दो दिन बाद कहां कल रात मैं सोया था। बोला कल रात नहीं तू दो दिन पहले सोया था। मेरे को होश ही नहीं था। उस दिन मैंने डिसाइड किया कि मैं छोड़ दूंगा, जिंदगा का नशा। बेस्ट।”
संजय दत्त को हुआ था लंग्स कैंसर
आपको बता दें संजय दत्त ने ड्रग्स छोड़ दिया था लेकिन जिंदगी में उन्होंने इतना ज्यादा नशा किया था कि उन्हें लंग्स कैंसर हो गया। संजय दत्त लंग्स कैंसर के तीसरे स्टेज में थे जब उन्हें इसका पता चला। संजय दत्त अपना इलाज कराने न्यू यार्क गए थे। लंबे इलाज के बाद संजय दत्त कैंसर फ्री हो गए थे।
संजय दत्त की वाइफ मान्यता का जन्मदिन है आज
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का आज जन्मदिन है। संजय दत्त और मान्यता दत्त के दो बच्चे हैं। मान्यता को जन्मदिन की बधाई देते हुए संजय दत्त ने लिखा है, ” जन्मदिन की शुभकामनाएं, माँ! भगवान तुम्हें अनंत खुशियाँ, सफलता और शांति दे। मैं अपने जीवन में तु्म्हारे होने और सपोर्ट करने के लिए तुम्हारा आभारी हू्ं। मैं भाग्यशाली हूँ कि तुम मेरी पत्नी हैं। माँ, मेरे जीवन में चट्टान बनने के लिए धन्यवाद, और एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएँ। आई लव यू मान्यता। ❤️”
संजय दत्त की मां को भी हुआ था कैंसर
संजय दत्त की मां और मशहूर एक्ट्रेस नरगिस का निधन भी कैंसर की वजह से हुआ था। जब उनकी मां को कैंसर हुआ था उस वक्त संजय दत्त नशे की गिरफ्त में रहते थे। जब उनकी मां का निधन हुआ उस वक्त वो इस हालत में भी नहीं थे कि ये दर्द समझ सकते।