CineGram: गांधी परिवार अपनी राजनीति के अलावा लुक्स को लेकर भी जाना जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तमाम लड़कियां पसंद करती हैं। वहीं उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जो इस दुनिया में अब नहीं हैं, लेकिन एक बॉलीवुड हसीना उन्हें डेट करना चाहती थीं। हम बात कर रहे हैं रवीना टंडन की, जिन्होंने खुद पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो राजीव गांधी को डेट करने की इच्छा रखती थीं।

रवीना का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं, “मैं सच में जिन्हें डेट करना चाहती थीं वो थे राजीव गांधी। मेरा सपना था कि जब मैं एक दिन बड़ी हो जाऊंगी और उनके पास जाऊंगी और कहूंगी, सर क्या मैं आपके साथ एक चाय पी सकती हूं।” रवीना ने सिमि गरेवाल के शो में अपनी ये इच्छा जाहिर की थी। ये सालों पुरानी बात है जब एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात स्क्रीन पर कही थी और बताया कि वो इंदिरा गांधी के बेटे और सोनिया गांधी के पति को कितना पसंद करती थीं।

हालांकि ये बात काफी पुरानी हो चुकी है और अब रवीना टंडन 49 साल की हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं। रवीना टंडन ने 22 फरवरी, 2004 में राजस्थान के उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में अनिल थडानी से शादी की थी। ये उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग थी क्योंकि वह हमेशा से एक राजकुमार की तरह शादी करना चाहती थीं।

करीना कपूर को भी राहुल गांधी पर था क्रश

रवीना के अलावा करीना कपूर ने भी गांधी परिवार के इस शख्स को लेकर अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी। उन्होंने भी सिमी गरेवाल के शो में बताया था कि वो राहुल गांधी के साथ डेट पर जाना चाहती हैं और उन्हें जानना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि वो दोनों ही जाने मानें खानदान से ताल्लुक रखते हैं और ऐसे में उनके बीच दिलचस्प बातें होंगी।  

मगर बाद में करीना ने इस बात से इनकार कर दिया था। साल 2009 में उनसे इस बात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ये कहते हुए टाल दिया कि ये बहुत पुरानी बात है। करीना की मानें तो उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि दोनों ही ये मशहूर हैं। वो केवल राहुल गांधी की मेहमान नवाजी करना चाहती थीं।  करीना ने कहा था कि वो एक दिन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं, लेकिन उन्हें डेट नहीं करना चाहतीं।