CineGram: राजेश खन्ना ने 8 जुलाई 2012 को आखिरी सांस ली थी। ज्यादातर लोग ये बात जानते हैं कि अपनी जिंदगी के आखिरी कुछ साल उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटियों के साथ नहीं रहते थे। मगर कम ही लोगों को पता होगा कि बुढ़ापे के दिनों में वो अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ उनकी पाटर्नर अनीता आडवाणी थीं। जी हां! राजेश खन्ना उनके साथ लिव इन में रहते थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना और अनीता साल 2006 से दोनों काका के बंगले आशीर्वाद में रह रहे थे।  इस दौरान अनीता ने काका के परिवार को लेकर कई दावे किए और उन पर आरोप भी लगाए। TOI को दिए इंटरव्यू में अनीता ने कहा था कि राजेश खन्ना से उनका परिवार कोई मतलब नहीं रखता था, राजेश खुद में ही रहना पसंद करते थे।

जब राजेश खन्ना का निधन हुआ तब भी अनीता ही उनके साथ थी। अनिता ने काका की संपत्ति में अपना हक भी मांगा था। उन्होंने एक पत्नी का हक पाने के लिए खूब हंगामा किया था, यहां तक की वो खुद को राजेश खन्ना की सेरोगेट पत्नी भी कहने लगी थीं। उनका दावा था कि वो राजेश खन्ना के लिए करवा चौथ का व्रत किया करती थीं।  उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि उन्हें राजेश खन्ना की पत्नी होने का हक दिया जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अनीता ने डिंपल  कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना पर हिंसा का आरोप भी लगाया था। हालांकि उनकी दलील कहीं सुनी नहीं गई थी।

अनीता इंटरव्यू में भी राजेश खन्ना के अपने परिवार के संबंध को लेकर बता चुकी हैं। उनका कहना था कि काका का अक्षय कुमार से या अन्य लोगों से कोई लेना देना नहीं थी। जब साल 2011 में अनीता ने राजेश खन्ना के घर पूजा रखवाई थी तब ट्विंकल खन्ना और अक्षय वहां आए थे और इसके बाद उनका आना जाना शुरू हुआ।