CineGram: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री परवीन बाबी ने कई बड़ी हिट फिल्में दी और इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्में की, लेकिन उनको कभी पसंद नहीं किया। परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन पर एक नहीं बल्कि कई गंभीर आरोप लगाए। यहां तक की मुंबई ब्लास्ट को लेकर भी परवीन बाबी ने आरोप लगाए थे कि इसमें अमिताभ का हाथ है।
वह अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं करती थीं, ऐसा क्यों था ये राज तो उनके साथ ही चला गया, जो रह गया वो हैं कुछ यादें और किस्से। आज हम आपको परवीन बॉबी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। परवीन और अमिताभ बच्चन ने एक साथ फिल्म ‘मजबूर’, ‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथोनी’ समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। दोनों के बीच रोमांटिक बॉन्ड होने की भी अफवाह थी, हालांकि उनमें से किसी ने भी इसपर कभी कुछ नहीं बोला।
अमिताभ बच्चन पर लगाया था इल्जाम
जब परवीन बॉबी मौत के बेहद करीब थीं, तब उन्होंने अमिताभ बच्चन पर बेहद गंभीर इल्जाम लगाया था। उन्होंने कहा था कि 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट में अमिताभ भी शामिल थे। हालांकि अमिताभ बच्चन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह ये नहीं जानते आखिर परवीन ने ऐसा क्यों कहा?
अमिताभ बच्चन का ये था रिएक्शन
बाबी की मौत पर अमिताभ बच्चन ने एक पत्रकार के बातचीत में कहा कि वह नहीं जानते क्या हुआ। परवीन कई लोगों के बारे में बयान देती थीं, जिसे लेकर कहा जाता था कि उनकी हालत के कारण वह ऐसा करती हैं। अमिताभ ने भी कहा था, “उनकी हालत के बारे में बात करना सही नहीं होगा। उनकी बीमारी ऐसी थी कि वह लोगों से डरती थी; वह अकेली रहना चाहती थी। उसने जानबूझकर खुद को सभी से दूर कर लिया।”
बता दें कि परवीन बॉबी को ऐसी बीमारी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें हर कोई अपना दुश्मन लगने लगा था। उन्हें लगता था कि हर कोई उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहता था। वह अमिताभ बच्चन को भी अपना दुश्मन मानती थीं।
महेश भट्ट ने बताया था किस्सा
महेश भट्ट, जिनका परवीन बॉबी के साथ रिश्ता रह चुका है उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान परवीन ने झूमर के नीचे खड़े होकर गाना शूट करने से मना कर दिया था। वह कह रही थीं कि अमिताभ बच्चन उन पर झूमर गिरा कर उन्हें मारने की साजिश कर रहे हैं और इस काम में डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी उनके साथ मिले हुए हैं।
तीन दिन तक सड़ता रहा था शव
बता दें कि परवीन बॉबी की मौत बेहद दुखद थी। वह अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। उनके घर के बाहर अखबार और तीन दिन से इकट्ठा हुए दूध के पैकेट पड़े थे। घर के अंदर उनका शव था और किसी को इसकी खबर नहीं थी। जब उनके घर को खोला गया था तो उनका शव सड़ी हुई हालत में मिला था। बताया जाता है कि उनके एक्स लवर रहे महेश भट्ट ने उनका अंतिम संस्कार किया था।