CineGram: राज कपूर की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ने जीनत अमान के करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था, लेकिन इसमें उनका जो पहनावा था उसने उन्हें विवादों में खड़ा कर दिया था। Satyam Shivam Sundram में जीनत अमानत को ग्लैमर गर्ल की तरह ही पेश किया गया था, उनके कई इरोटिक सीन भी थे। सालों बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उस फिल्म के कारण विवादों में आने को लेकर खुलासा किया।

जीनत अमान को सोशल मीडिया पर आए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन वो इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए तमाम किस्से और कहानियां शेयर करती हैं। फिल्म में अपनी कॉस्ट्यूम को लेकर भी जीनत अमान कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिए बताया था। फिल्म के सेट की एक तस्वीर शेयर करते हुए जीनत ने बताया कि वो उनके लुक टेस्ट के समय की है।

ऑस्कर विनर डिजाइनर ने बनाई थी ड्रेस

एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की थी उसे जेपी सिंघल ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के लुक टेस्ट के दौरान ली थी। उनकी ड्रेस को ऑस्कर विनिंग डिजाइनर भानु अथिया ने बनाया था। जीनत को गांव की लड़की दिखाया गया था, लेकिन उनके कपड़े बेहद बोल्ड थे, जिसके लिए एक्ट्रेस पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगा था।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उस फिल्म को लेकर लगे अश्लीलता के आरोपों पर कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था, जिसके कारण इतना विवाद हुआ। उन्हें मानव शरीर में कुछ अश्लील नहीं लगा। एक्ट्रेस ने कहा था, “मुझे मानव शरीर में कुछ भी अश्लील नहीं लगता है। मैं डायरेक्टर की एक्टर रही हूं और लुक्स मेरे पास था। रूपा की खूबसूरती प्लॉट का हिस्सा था। सेट पर कोई सेंशुअल जगह नहीं होती, वहां सब कुछ कोरियोग्राफ्ड होता है, रिहर्सल होती है। ये सब दर्जनों क्रू मेंबर्स के सामने होता है।”

जीनत अमान की प्रोफेशन लाइफ बेशक कमाल की रही हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी दुख था। उनकी कहानी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें..