80 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी एक्टिंग और फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर खूब सराहा गया है। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘पेंटर बाबू’ से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म ‘हीरो’ से मिली थी। इस मूवी ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। उन्होंने अपने करियर में अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन और सनी देओल जैसे उस समय के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है और ढेरों हिट फिल्में भी दी है। इसी में से एक ‘डकैत’ रही है, जो काफी हिट रही थी। इसमें सनी देओल और मीनाक्षी का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था। पर्दे पर पहली बार किसिंग सीन करने के एक्सपीरियंस के बारे में एक्ट्रेस ने एक बार खुद बताया था।

जूम को दिए इंटरव्यू में मीनाक्षी ने बताया था कि सनी देओल के साथ किसिंग को लेकर वो काफी नर्वस थीं और एक्टर काफी रिलेक्स थे। सनी जेंटलमैन हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में दोनों कलाकारों पर एक रोमांटिक गाना फिल्माया गया था। इस गाने में वो एक नांव पर होते हैं। गाना शुरू होने से पहले ही एक्टर ने उन्हें किस कर लिया। मीनाक्षी ने कहा था कि ये सच में किस था। ये उनके लिए थोड़ा परेशान करने वाला था। उन्होंने खुद को बहुत ही रूढ़ीवादी बताया था और इसलिए वो इससे परेशान हुई थीं।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सनी देओल के नेचर को लेकर भी खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि वो जेंटलमैन हैं। वो इतने सहज थे कि उनके साथ काम करना काफी आसान था। मीनाक्षी ने बताया था कि उन्होंने उनके साथ जितनी भी फिल्में कीं, उनमें उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग और समझ रही है।

बैंकर से शादी कर एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री

फिल्मों के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि अपनी निजी लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं। बताया जाता है कि कुमार सानू उनसे एकतरफा प्यार में थे। उन्होंने एक्ट्रेस की फिल्म ‘जुर्म’ का मशहूर गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ भी कुमार सानू ने ही गाया था। इस फिल्म के प्रीमियर में उनकी मुलाकात एक्ट्रेस से हुई थी और वो उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे। जबकि वो पहले से ही शादीशुदा थे। इसके साथ ही मीनाक्षी को डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने शादी के लिए प्रपोज भी किया था। लेकिन, एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया था। इसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म ‘दामिनी’ से निकाल दिया था। हालांकि, प्रोड्यूसर्स ने मीनाक्षी को फिर से फिल्म में लिया।

आपको बता दें कि मीनाक्षी ने सभी को ठुकराकर साल 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘घातक’ में देखा गया था।