प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासल और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बीते दिन ही फिल्म का प्रमोशनल इवेंट हुआ, जिसमें मूवी की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की। इस दौरान बिग बी ने अपनी बरसों पुरानी फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जो कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म और कमल हासन से जुड़ा है। कमल हासन ने बिग बी की उस मूवी को देखने के लिए 3 हफ्ते का इंतजार किया था लेकिन फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। चलिए बताते हैं उनके इस किस्से के बारे में।

दरअसल, साउथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के प्रमोशनल इवेंट में तेलुगु फिल्मों की रिवायत निभाते हुए फिल्म के प्रोडूसर अश्विनी ने अमिताभ बच्चन को फिल्म का पहला टिकट दिया। इस पर होस्ट ने सवाल पूछा कि वो ये टिकट किसको देना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में बिग बी ने फौरन कमल हासन का नाम लिया और कहा कि वो ये टिकट अपने भाई और दोस्त कमल हासन को देना चाहते हैं। फिर इस टिकट को उन्होंने साउथ एक्टर को दे दिया।

कमल हासन को याद आया बरसों पुराना किस्सा

वहीं, टिकट लेने के बाद कमल हासन ने बिग बी की ब्लॉकबस्टर फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि काश ये टिकट अमिताभ बच्चन ने उन्हें 40-50 साल पहले दिया होता तो शायद ‘शोले’ का पहले दिन पहला शो देख पाते। उन्हें शोले देखने के लिए 3 हफ्ते इंतजार करना पड़ा था। बहरहाल, अगर अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की बात की जाए तो ये भविष्य की दुनिया और पौराणिक कथाओं पर आधारित है। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ कमल हासन भी अहम रोल में हैं। फिल्म को 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

इवेंट में ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’ रहीं दीपिका पादुकोण

आपको बता दें ‘कल्कि 2898 एडी’ के प्रमोशमन इवेंट में काफी मजेदार बातें हुईं। खूब मजाक मस्ती हुई लेकिन, इवेंट में दीपिका पादुकोण सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं। वो प्रेग्नेंट हैं और इस दौरान एक्ट्रेस का बेबी बंप दिखा, जो काफी चर्चा में रहा। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के बाद ये पहला मौका था जब वो इतनी फिट ड्रेस और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं। इस बीच प्रभास को उनकी हेल्प करते हुए देखा गया। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।