CineGram: कबीर बेदी ने हाल ही में अपनी लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें शेयर की हैं। उन्होंने परवीन बॉबी के साथ अपने अफेयर और ब्रेकअप के पीछे का कारण भी बताया है। कबीर बेदी ने बताया कि वो चाहते थे परवीन बॉबी अपना मेंटल चेकअप कराएं, लेकिन ये बात उन्हें पसंद नहीं आई और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया।
डिजिटल कमेंट्री के साथ खास बातचीत में कबीर बेदी ने पुराना किस्सा शेयर किया जब परवीन बॉबी उनके साथ इटली गई गई थीं। इसके बाद ही उन्हें पता चला था कि परवीन बॉबी दिमागी रूप से फिट नहीं हैं। बेदी ने कहा, “मैं देख रहा था कि उसकी हालत खराब होती जा रही थी, और मैंने उससे कहा कि तुम्हें इलाज कराना ही होगा। लेकिन वहो इसके लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हुई। मुझे पता था कि अगर उसने कोई इलाज नहीं लिया तो उसकी हालत खराब हो सकती है।”
कहा जाता है कि कबीर बेदी ने परवीन बॉबी के साथ ब्रेकअप किया था, लेकिन सच कुछ और ही है। बेदी ने बताया कि उन्होंने नहीं बल्कि परवीन बॉबी ने उन्हें छोड़ा था। “उसने मुझे छोड़ दिया क्योंकि उसे डर था कि मैं उसे इलाज के लिए मजबूर करूंगा। विक्षिप्त मन हर चीज से डरता है। उन्हें डर था कि अगर किसी डॉक्टर को पता चल गया तो वह किसी को बता सकता है और उनका करियर खत्म हो सकता है। परवीन बाबी ने मुझे छोड़ दिया, मैंने उन्हें नहीं छोड़ा।”
कबीर बेदी ने कहा, “मीडिया ने मुझे दोषी ठहराया कि मैंने परवीन को नहीं अपनाया और यही कारण है कि उसकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा। सच्चाई यह है कि परवीन को पहले से ही मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम थीं।”
परवीन की मौत से टूट गए थे कबीर बेदी
कबीर बेदी ने बताया कि जब उन्हें परवीन बॉबी की मौत के बारे में पता चला तो वह बहुत दुखी हो गए थे। उन्होंने कहा कि जिन बुरे हालातों में परवीन बॉबी की मौत हुई थी उससे वह बहुत परेशान हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि परवीन के अंतिम संस्कार में उनके तीन पूर्व प्रेमी महेश भट्ट, डैनी डेन्जोंगपा और वो खुद पहुंचे थे।
बता दें कि कबीर बेदी ने अपनी ओपन मैरिज के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी और वो दोनों ही बाहर अफेयर चाहते थे, इसलिए वो ओपन मैरिज में थे। खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें… or to read this news in english click here
T
y