फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने यौन शोषण का दर्द झेला है या जिन पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। उन्हीं में से एक हैं जंपिंग जैक कहलाए जाने वाले जितेंद्र कपूर, जिन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं की चचेरी बहन ने उनपर लगाया और वो भी तब जब जितेंद्र की उम्र 76 साल थी। इस मामले में कई सालों तक कानूनी जंग लड़ने के बाद जितेंद्र को राहत मिली।
साल 2018 में जितेंद्र की चचेरी बहन ने हिमाचल डीजीपी ऑफिस में ऑनलाइन एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने जितेंद्र पर आरोप लगाया था कि साल 1971 में अभिनेता उन्हें फिल्म की शूटिंग दिखाने के बहाने शिमला ले गए थे। जहां उन्होंने होटल के कमरे में शराब के नशे में उसका सेक्सुअल हरासमेंट किया था। महिला ने कहा था कि जितेंद्र ने 48 साल पहले जब वह 18 साल की थी उस वक्त उसका शोषण किया था।
महिला ने दावा किया था कि वह जितेंद्र को भाई मानती है और इसलिए वह उनपर भरोसा कर शिमला गई थी। लेकिन जितेंद्र ने उसका विश्वास तोड़ा और फायदा उठाने की कोशिश की। कई सालों तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद जितेंद्र को इस मामले में राहत मिली थी।
शराब पीकर किया था शोषण
महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि जितेंद्र उनसे 28 साल बड़े हैं। जब ये घटना हुई वह 18 साल की थीं और जितेंद्र 28 साल के। वह अपनी कार से उसे घर लेने आए थे और उसे साथ में शिमला ले गए थे।
कोर्ट ने महिला के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था। कोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता ने इतने साल बाद क्यों शिकायत दर्ज कराई, इसकी कोई ठोस वजह भी उसके पास नहीं थी। इसके साथ ही जितेंद्र ने कोर्ट में बताया था कि वह महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। मामले की सुनवाई में कोर्ट ने महिला के आरोप को फर्जी बताया था और जितेंद्र को क्लीन चिट दे दी थी।
क्यों चुप थी महिला?
कोर्ट ने जब महिला से सवाल किया कि वह 48 साल बाद शिकायत कर रही है, इतने साल वह चुप क्यों रही? इसपर उसने कहा था कि वह अपने घरवालों के कारण चुप रही। जब उसके माता पिता का निधन हो गया तो उसने ये फैसला लिया।