CineGram: अभिनेत्री और नेता जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक वक्त था जब लोग उनके फैन हुआ करते थे, लेकिन अब उनके कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वो भड़कती हुईं नजर आती हैं और इसके लिए लोग उन्हें खूब ट्रोल करते हैं। अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके और अमिताभ बच्चन के साथ उनके सास-ससुर हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन भी नजर आ रहे हैं। वो वीडियो में अपने ससुर से कह रही है कि जब वो 100 साल के हो जाएंगे तो बोल नहीं पाएंगे, ये बात उनकी सास को कतई पसंद नहीं आई।

क्या है वीडियो?

वीडियो हरिवंश राय बच्चन के 80वें जन्मदिन का है। जिसमें सब बैठकर हंसी ठहाके लगा रहे हैं। अमिताभ बच्चन पिता हरिवंश राय से पूछते हैं कि 80 साल पूरे करने पर उन्हें कैसा लग रहा है? इस पर वह जवाब में कहते है ‘अस्सी में लप्सी।’ ये सुनकर बिग बी की मां तेजी बच्चन लप्सी का मतलब पूछती हैं और हरिवंश उन्हें कहते हैं कि ये यूपी के लोग ही समझ सकते हैं। 80 साल का होकर हरिवंश ने ये डायलॉग कहा तो वह जब 100 साल के होंगे तो क्या कहेंगे? ये सवाल उनसे जया बच्चन पूछती हैं।

क्या बोलीं जया?

जया कहती हैं, “जब आप 100 के होंगे तो आप तो नहीं बोल पाएंगे ना, तो हम बोलेंगे।” इसपर तेजी फटाक से कहती हैं, “क्यों नहीं बोलेंगे, बिल्कुल बोलेंगे,अरे गरजेंगे, बोलेंगे क्या।”

यूजर्स के कमेंट्स

ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जया बच्चन की बात पर नाराजगी जता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि जया बच्चन को अपने ससुर के साथ ऐसे नहीं बोलना चाहिए था। कुछ ने कहा कि जया बच्चन हमेशा ही कड़वा और खराब बात बोलती हैं।  एक यूजर ने तेजी बच्चन के रिएक्शन की सराहना की और कहा इसे सच्चा प्यार कहते हैं। दूसरे ने लिखा, “जया के साथ दिक्कत क्या है? 100 साल की उम्र में लोग अच्छे से बोलते हैं। 80 साल के अमिताभ अब भी फिल्मों में काम कर रहे हैं। किसी बुजुर्ग इंसान को ऐसी बात क्यों बोलनी है?”

बता दें कि वीडियो में भले ही हरिवंश राय बच्चन के 100 वें जन्मदिन की बात हो रही है, लेकिन वो इतने साल जी ही नहीं पाए थे। 18 जनवरी 2003 में उनका 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। इसके पांच साल बाद  21 दिसंबर 2007 में तेजी बच्चन का भी 93 साल की उम्र में निधन हो गया था।