CineGram: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है। ये खबरें तब उठनी शुरू हुईं जब ऐश्वर्या अक्सर बेटी के साथ अकेली ही स्पॉट होती थीं, उनके साथ न कभी अभिषेक नजर आते न ही ऐश्वर्या कभी बच्चन परिवार के साथ दिखतीं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद से ये खबरें और भी ज्यादा उड़ने लगीं, क्योंकि वहां अभिषेक बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे जबकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ अकेली पहुंची थीं। इस बीच जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो ऐश्वर्या की क्वालिटी बता रही हैं, मगर वो कुछ ऐसा बता रही हैं जिसकी वजह से लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर जया बच्चन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो करण जौहर से बात करती नजर आ रही हैं। जया कहती हैं: ”वो खुद भी बहुत बड़ी स्टार है, लेकिन जब हम सब साथ में होते हैं। तो मैंने कभी नहीं देखा वो खुद को पुश करती हो, मुझे ये क्वालिटी पसंद है कि वो पीछे खड़ी रहती है, वो चुप रहती है, वो सुनती है। और एक सबसे खूबसूरत बात है कि वो बहुत अच्छे से फिट हो गई, सिर्फ परिवार में ही नहीं, उसे पता है ये परिवार है ये अच्छे दोस्त हैं। मुझे लगता है कि ऐसे ही हर किसी को होना चाहिए।”
हालांकि अब इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा: टॉक्सिक सास, पीछे खड़ी होने की बात कर रही… चुप हो जाओ। वहीं एक ने लिखा है: क्या अपनी बेटी को भी यही सलाह देंगी? एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बैंक बैलेंस अलग है हमसे, लेकिन सास हमारे जैसी हैं’, एक लिखा है- अपनी बेटी से भी कह दो पीछे खड़ी रहे। वहीं एक यूजर ने लिखा है, ”चुप रहे तो अच्छी, स्टैंड ले तो बुरी।” वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ”मैं कभी किसी ऐसी औरत से सलाह नहीं लूंगी जिसका पति उसे चीट करे और वो उसके साथ रहे। पीछे खड़े रहो… सीरियसली जैसा खुद किया वैसा ही बहू से उम्मीद कर रही हैं।”
इस बीच अभिषेक बच्चन भी चर्चा में हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट लाइक किया था जो तलाक के बारे में था। जिसके बाद ऐश अभिषेक के तलाक की चर्चा फिर से होने लगी थी, हालांकि बाद में अभिषेक ने पोस्ट से लाइक हटा लिया था। ये खबर आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
