Mahesh Thakur On Neelam Kothari: साल 1999 में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में सलमान खान, सैफ अली खान, महेश ठाकुर, तब्बू, करिश्मा कपूर और नीलम कोठरी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस मूवी को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में फिल्म में आनंद पांडे का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने इससे जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने नीलम कोठारी से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया।

शूटिंग के दौरान नीलम पर गिर गए थे महेश

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में महेश ठाकुर और नीलम कोठारी ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। अब रेडियो नशा के साथ बात करते हुए एक्टर ने शेयर किया कि कैसे हम ‘एबीसीडी’ गाने की शूटिंग कर रहे थे और जब यह गाना शुरू हुआ, तो मैं डांस स्टेप्स को लेकर बहुत सहज नहीं था। हमें अपनी बॉडी को हिलाना था और बस भी सड़क के हिसाब से हिल रही थी, इसलिए मैं अपना स्टेप मिस कर गया और नीलम जी पर गिर गया। इसके बाद वह थोड़ी सी चिढ़ गई थीं। उसने मुझसे कहा कि तुम क्या कर रहे हो।

इस मूमेंट के बाद सलमान, सैफ और तब्बू सभी ने मिलकर हमें परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह तुम्हारे प्यार में पड़ जाता है, तो वह तुम्हारे प्यार में इस तरह नहीं पड़ेगा। ऐसे में उनके मजेदार जोक्स ने उस तनाव को कम करने में मदद की। फिर नीलम ने मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं कहा। उन जोक्स ने सब नॉर्मल कर दिया और हम दोस्त बन गए। महेश ने आगे कहा कि सभी अभिनेताओं ने सेट पर खूब एन्जॉय किया।

करिश्मा ने भी शेयर किया था किस्सा

वहीं, कुछ समय पहले एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में इस मूवी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि हम वाकई ‘हम साथ साथ हैं’ के दिनों को बहुत याद करते हैं। सेट पर सोनाली बहुत शांत थी और मैं बातूनी थी। वह हमेशा अपनी किताब के साथ चुपचाप बैठी रहती थी, जबकि तब्बू और मैं हमेशा सोचते रहते थे कि ‘वह क्या पढ़ रही है।

वो हमसे बात क्यों नहीं कर रही है, उस किताब में क्या है। फिर जब तब्बू और मैं फिल्मों या हम कौन से गाने शूट करने वाले हैं, इस बारे में चर्चा करते थे तो सोनाली हमेशा एक कोने में अपनी किताबों में खोई रहती थी। हम अक्सर उसके पास जाकर उसे हमारे साथ लंच करने के लिए कहते थे और वह कहती थी कि मैं शाकाहारी हूं इसलिए मैं सिर्फ सलाद खाती हूं और मैं कहती थी कि ठीक है लेकिन ‘आ जाओ सलाद लेकर आओ’।

CineGram: ससुराल वालों ने प्रॉपर्टी से कर दिया था बेदखल, नहीं करने दिए थे पति के अंतिम दर्शन तक, जीनत अमान ने बयां किया था दर्द