90 के दशक में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी फिल्मों से अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी आज फिल्मों में तो नजर नहीं आती हैं मगर, उन्होंने अपने जमाने में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग कैरेक्टर ही प्ले किए हैं। इसमें मां, बहन, बुआ, चाची और दादी जैसे किरदार रहे हैं। हिमानी, सलमान खान और माधुरी दीक्षित जैसे टॉप स्टार्स के साथ स्क्रीन पर एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। ऐसे में अब उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बताया है। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, हिमानी शिवपुरी ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में करियर, अनुभव से लेकर 90 के दशक के किस्से बताए। उन्होंने इसी दौरान एक्टर्स के साथ काम करने के अनुभव और माधुरी के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बताया है। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘करिश्मा कपूर, करीना कपूर और बबीता के साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग थी। हमने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। करिश्मा, करीना और बबीता हमेशा सेट पर साथ होती थीं। इसकी वजह से मेरी उनके साथ बॉन्डिंग अच्छी हो गई थी। ‘मुझे कुछ कहना है’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में मैं उनके ज्यादा करीब आ गई थी। करीना और अभिषेक अक्सर आपस में लड़ते थे कि हिमानी मेरी हैं। हम पार्टी और सेलिब्रेशन के लिए भी साथ जाते थे।’

इसके बाद माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ हिमानी शिवपुरी ने अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए बताया, ‘हमारी कई अनोखी कहानियां रही हैं। माधुरी उस समय नंबर वन थी और मैं दिल्ली से आई थी। मेरी पहली फिल्म थी। मुझे याद है कि मैं सेट पर गई। सूरज सबको एक नजरिए से देखते थे फिर चाहे वो नंबर वन हो या फिर नंबर दो। उन्होंने मुझे माधुरी से मिलवाया और मेरे बारे में बताया कि ये हिमानी शिवपुरी हैं और थिएटर की जानी-मानी कलाकार हैं और वो इसे सुनकर खड़ी हो गईं। ये मेरे लिए बड़ी बात थी कि वो मेरे लिए नंबर वन होकर भी खड़ी हो गईं और इस तरह से उन्होंने वेलकम किया कि दिल खुश हो गया। हमने ‘राजा’ और ‘अंजाम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया।’

माधुरी ने पीछे किया थप्पा- हिमानी शिवपुरी

हिमानी ने माधुरी के साथ बॉन्डिंग को लेकर एक किस्से का भी जिक्र किया और बताया, ‘मैं फिल्मीस्तान में कोई शूट पर थी और माधुरी आईं। ये बात तब की है जब वो शादी के बाद अमेरिका चली गई थीं और वापसी आने के बारे में कुछ सोचा नहीं था तो वो अजय देवगन के साथ कोई ऐड शूट कर रही थीं अचानक से मेरी पीठ पर थप्पा (मजाक में मारा गया थप्पड़) आता है और वो खुशी से मेरा नाम चिल्लाती हैं फिर गले लगा लेती हैं। वहां अजय देवगन भी थे। माधुरी डाउन टू अर्थ हैं। वो आज भी भले ही स्टार हैं लेकिन, मराठी मिडिल क्लास फैमिली वाली चीज, जो होती है ना वो आज भी उनके अंदर वैसे ही हैं।’

आपको बता दें कि हिमानी शिवपुरी बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने टीवी पर आलोक नाथ जैसे सेलेब्स के साथ काम किया है।