अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान की फिल्म ‘हे बेबी’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म लोगों ने को खूब पसंद आई थी। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी थी, जिसने लोगों ने हंसाने के साथ-साथ खूब रुलाया भी। इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया था। फिल्म की कहानी तीन लड़कों और एक छोटी बच्ची पर आधारित थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही ये फिल्म और स्टारकास्ट तो आपको याद है मगर क्या वो बच्ची याद है, जिसका नाम एंजेल था और जिसने फिल्म में तीनों स्टार्स की नाक में दम कर दिया था। वो क्यूट सी स्माइल वाली बच्ची कोई और नहीं बल्कि जुआना सांघवी हैं। 18 साल के बाद उनका लुक सामने आया है। तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है।
फिल्म ‘हे बेबी’ फेम जुआना सांघवी उर्फ एंजेल ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन से उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं। फोटोज सामने आते ही वायरल हो गईं। जुआना 20 साल की हो चुकी हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्हें देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और कमबैक की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि, कमबैक को लेकर जुआना का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
इसके अलावा जुआना के लुक की बात की जाए तो वो डिंपल में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। ऐसे में उनके लुक को देखकर लोग प्रीति जिंटा से भी उनकी तुलना की जा रही है। एक्ट्रेस के जैसे ही जुआना के भी गालों पर डिंपल हैं, जिसने फैंस को काफी इंप्रेस किया है।
छोटी जुआना के लिए फरदीन ने छोड़ दी थी स्मोकिंग
आपको बता दें कि फरदीन खान ने ‘हे बेबी’ में छोटी जुआना के साथ काम करते हुए स्मोकिंग छोड़ दी थी। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था। जनवरी, 2022 में फरदीन खान ने ‘हे बेबी’ से एक बीटीएस फोटो शेयर की थी। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने खुलासा किया था कि छोटी जुआना के साथ सीन करने के लिए उन्होंने स्मोकिंग करना छोड़ दिया था। फिल्म में जुआना की क्यूटनेस ने ना केवल दर्शकों का बल्कि क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया था। लोगों का मानना था कि एंजेल ने तीनों स्टार्स की लाइमलाइट चुरा ली थी।