CineGram: हिंदी सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र से शादी की है। ये तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र से पहले वो संजीव कुमार से प्यार करती थीं, मगर कम ही लोगों को ये बता होगा कि उनका नाम जीतेंद्र से भी जुड़ा था। राम कमल मुखर्जी की बायोग्राफी ‘हेमा: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में लिखा है कि हेमा और जीतेंद्र एक दूसरे से शादी करने वाले थे, लेकिन धर्मेंद्र ने पहुंचकर शादी तुड़वा दी थी।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का प्यार उनकी फिल्म के सेट पर शुरू हुआ था। क्योंकि उस वक्त धर्मेंद्रे शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे तो इसलिए हेमा की मां को उनकी नजदीकियों के दिक्कत थी। 1974 में उन्होंने हेमा से कहा कि वो जीतेंद्र के परिवार से जाकर मिलें। हालांकि जीतेंद्र भी हेमा के साथ शादी करने के लिए खास इच्छुक नहीं थे, उन्होंने अपने दोस्त से कहा था- “मैं हेमा से शादी नहीं करना चाहता। मैं उससे प्यार नहीं करता, वो मुझसे प्यार नहीं करता। लेकिन मेरा परिवार चाहता है तो शायद मैं भी ये ही चाहता हूं और वो बहुत अच्छी लड़की है।”
शादी तुड़वाने पहुंचे थे धर्मेंद्र
जैसे ही शादी के दिन नजदीक आए, ये खबर आग की तरह फैल गई। शादी वाले दिन धर्मेंद्र शराब के नशे में धुत वेन्यू पर पहुंच गए। उन्हें देख हेमा मालिनी के पिता भड़क गए और चिल्लाए, “तुम मेरी बेटी की जिंदगी से चले क्यों नहीं जाते? तुम एक शादीशुदा आदमी हो और मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते।”
ये सब देख हेमा ने भी दोनों परिवारों से शादी के फैसले के बारे में सोचने का थोड़ा वक्त मांगा। लेकिन जीतेंद्र का परिवार इस बात से नाराज हो गया और उन्हें अल्टीमेटम देकर वहां से चला गया। धर्मेंद्र ने हेमा से कहा कि वो जीतेंद्र से शादी करके इतनी बड़ी गलती न करें। उस दिन जीतेंद्र से तो हेमा मालिनी की शादी नहीं हुई, लेकिन बाद में धर्मेंद्र को उनका प्यार मिल गया और दोनों ने सात फेरे लिए।
मन में नहीं रखी कोई खटास
भले ही हेमा मालिनी और जीतेंद्र के बीच की बात शादी तक पहुंचकर टूट गई, लेकिन दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। लेहरे रेट्रो को दिए इंटरव्यू में हेमा ने कहा था कि वो किसी के लिए मन में बैर नहीं पालती हैं और किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। भूलकर माफ कर देना चाहिए। हेमा ने कहा था उन्होंने बताया था कि पास्ट में उनसे जुड़े लोगों के साथ आज भी उनका सौहार्दपूर्ण रिश्ता है। जीतेंद्र से शादी टूटने के बाद भी उन्होंने साथ में काम किया। इतना ही नहीं जब संजीव कुमार बीमार थे तो हेमा मालिनी उन्हें मिलने अस्पताल भी गई थीं।
बता दें कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी की थी। इसके लिए कहा जाता है कि उन्होंने अपना धर्म बदला था। मगर धर्मेंद्र ने इस बात से इनकार किया था। जानें इस बारे में क्या बोले थे धर्मेंद्र…