हिंदी सिनेमा जगत में सारा अली खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और कल्चर को लेकर जानी जाती हैं। इंडस्ट्री में उन्हें बहुत ही कम समय में स्टारडम हासिल हो गया। उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से करियर की शुरुआत की थी और अब 6 साल के करियर में 9 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें से 6 हिट दी हैं। दरअसल, सारा अली खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 29 साल की हो गई हैं और उनके बर्थडे के मौके पर आपको उनको बारे में बता रहे हैं। फिल्मों के साथ ही वो अपनी सादगी के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको पटौदी खानदान की लाडली नेटवर्थ और कमाई के बारे में बता रहे हैं।
12 अगस्त, 1995 को पटौदी खानदान में जन्मी सारा, अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं। अमृता ने तलाक के बाद बेटी की परवरिश बतौर सिंगल मदर की है। सारा एक्टिंग के साथ-साथ अपने संस्कारों के लिए काफी जानी जाती हैं। वो हर धर्म का सम्मान करती हैं। मंदिर से लेकर मस्जिद और गुरुद्वारे तक के दर्शन करती हैं। यही वजह है कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी सफल रही हैं। 2018 में ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा पहली मूवी से ही छा गई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘सिंबा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया, जो कि हिट रही थीं।
6 साल के करियर में दी 5 हिट्स
सारा अली खान का करियर बॉलीवुड में अभी काफी छोटा है। उनकी एंट्री को महज 6 साल ही हुए हैं। मगर छोटे से करियर में एक्ट्रेस कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और स्टारडम हासिल कर लिया है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कुल 9 फिल्मों में काम किया है और इसमें 5 हिट दी हैं। अगर सारा की हिट फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘केदारनाथ’, ‘सिंबा’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस के पास अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिसमें वो नजर आने वाली हैं। इसमें ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
करोड़ों की मालकिन हैं सारा अली खान
अब अगर सारा अली खान की कमाई की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो एक फिल्म के लिए करीब 5-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा उनके पास मुंबई में एक आलीशान घर भी है, जो उन्होंने खुद खरीदा था। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि उनके इस घर की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही सारा लग्जरी गाड़ियों की भी काफी शौकीन हैं। उनके पास Mercedes-Benz G-Class 350d जैसी कई लग्जरी कारें हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। इतना ही नहीं, सारा अली खान ब्रैंड एडोर्समेंट और विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। ऐसे में अब अगर उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए है।
बहरहाल, अगर सारा अली खान के प्रोफेशनल फ्रंट पर नजर डाली जाए तो वो आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आई थीं। इसमें वो विक्की कौशल के साथ दिखी थीं। इसने सिनेमाघरों में मोटी कमाई की थी। इसके बाद एक्ट्रेस को इमरान हाशमी के साथ ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में देखा गया था। इसे क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे और इसमें सारा की एक्टिंग की सराहना की गई थी।