बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख की जोड़ी को इंडस्ट्री का पावरकपल कहा जाता है। इनके जेस्चर पोस्चर को फैंस काफी पसंद करते हैं। कई इंटरव्यूज में दोनों की लव लाइफ और रिश्तों को लेकर बात भी की जा चुकी है। जहां आज थोड़े समय में ही रिश्ते टूट जाते हैं वहीं, इस कपल ने अच्छे रिश्ते की मिसाल दी है। वो साथ में शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं। जेनेलिया आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके बर्थडे के मौके पर आपको इस कपल की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं। जेनेलिया ने एक बार बताया था कि जब वो रितेश से पहली बार मिली थीं तो उन्हें लगा था कि वो काफी बिगड़ैल हैं लेकिन बाद में शूटिंग के समय वो दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे।

दरअसल, जेनेलिया देशमुख का जन्म 5 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ था। वो हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्हें बड़े पर्दे पर फिल्म ‘जाने तू या जाने जाने ना’ से खास पहचान मिली थी। इसमें उनके साथ एक्टर इमरान खान ने अहम रोल प्ले किया था। इस मूवी से एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ दी थी। इसमें उन्होंने एक क्यूट सी कॉलेज गर्ल का रोल प्ले किया था। एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से भी सभी को दीवाना बना लिया था। फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। रितेश और जेनेलिया के प्यार के चर्चे खूब रहे हैं। इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी।

पहली मुलाकात में दे बैठे थे दिल

रितेश देशमुख पूर्व महाराष्ट्र के सीएम विलासराव देशमुख के बेटे हैं। ऐसे में उनकी और जेनेलिया की पहली मुलाकात काफी खास रही थी। एक्ट्रेस की रितेश से पहली मुलाकात तब हुई थी जब वो 16 साल की थीं। फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर दोनों पहली बार मिले थे। जहां रितेश को पहली नजर में ही एक्ट्रेस से प्यार हो गया था वहीं, जेनेलिया के दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी। एक्टर सीएम के बेटे थे। ऐसे में उन्हें लगा कि वो काफी बिगड़ैल और घमंडी होंगे। मगर जब दोनों ने साथ काम किया तो उनके बीच बॉन्डिंग बन गई। एक्ट्रेस धीरे-धीरे उनके स्वभाव से काफी इंप्रेस हो गई थीं।

करियर के पीक पर छोड़ी एक्टिंग

जेनेलिया और रितेश का प्यार पहली फिल्म में ही परवान चढ़ चुका था। इनका रिश्ता बाद में शादी के मंडप में जा पहुंचा था। बताया जाता है कि शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 9 साल तक डेट किया था। इनके बीच आज भी प्यार वैसा ही है जैसा एक नए कपल के बीच होता है। एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर रितेश से शादी कर ली थी। शादी के बाद वो करीब 10 सालों तक स्क्रीन से दूर रहीं। इसके बाद जेनेलिया ने फिल्म ‘वेद’ से पति की फिल्म से ही कमबैक किया। एक्ट्रेस भले ही 10 साल फिल्मों से दूर रहीं। प्यार के लिए करियर छोड़ दिया। लेकिन, ये सब चीजें कभी उनके प्यार के बीच नहीं आई। जहां जेनेलिया ने प्यार के लिए करियर का त्याग किया वहीं, रितेश ने भी उनके सम्मान में कमी नहीं आने दी। कपल आज दो बच्चों के पैरेंट्स हैं।