इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर’ और ‘आशिक बनाया आपने’ में बोल्ड किसिंग सीन को लेकर खूब बवाल हुआ था। किसी के लिए भी बड़े पर्दे पर ऐसे सीन देखना काफी सरप्राइजिंग था। अब ये काफी आम हो चुका है। लगभग हर फिल्म में किसिंग सीन होने लगे हैं। मगर एक वक्त ऐसा था जब फिल्में परिवार के लिए बनती थीं और उनमें किसिंग सीन नहीं हुआ करते थे। उस वक्त भी ऐसी फिल्म आई थी जिसने सबको हैरान कर दिया था। हम 70 या 80 के दशक की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि 30 के दशक की बात कर रहे हैं, जब ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का जमाना था।
सबसे पहली फिल्म जिसमें था किसिंग सीन
भारत की आजादी से भी पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें हीरो और हीरोइन ने लिपलॉक किया था। हम बात कर रहे हैं 1933 में आई फिल्म ‘कर्मा’ की, जिसके निर्माता और अभिनेता दोनों हिमांशु राय थे। वो लंदन रिटर्न थे और काफी खुले विचारों के थे। उन्होंने अपनी फिल्म में पूरे 4 मिनट का किसिंग सीन किया था, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ था।
पत्नी को ही बनाया था हीरोइन
हिमांशु ने इस फिल्म में अपनी पत्नी देविका रानी को ही लिया था और वो पति-पत्नी थे तो उन्हें किसिंग सीन शूट करने में कोई दिक्कत भी नहीं थी। मगर फिल्म रिलीज होने के बाद जब लोगों ने बड़े पर्दे पर 4 मिनट का किसिंग सीन देखा तो इसकी खूब आलोचना हुई। दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी, लेकिन इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। फिल्म को बैन भी किया गया, मगर फिर इस तरह के सीन बड़े पर्दे पर आम होने लगे।
क्या था सीन?
इस सीन के अलावा फिल्म में छोटे-छोटे किसिंग सीन तो थे ही, लेकिन ये काफी लॉन्ग सीन था। जिसमें दिखाया गया था कि हीरो बेहोश हो जाता है और हीरोइन उसे होश में लाने के लिए किस करती है। ये कोई लव मेकिंग सीन नहीं था, मगर उस दौर में किया गया ये किसिंग सीन फिल्मी इतिहास में दर्ज हो गया।