CineGram: ऐश्वर्या राय अपनी अपीयरेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वो दुबई में हुए इवेंट ‘ग्लोबल वुमन फोरम 2024’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बात की थी। वो अपने खुले विचारों और इंटरव्यू को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहा करती हैं, एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने जर्नलिस्ट से कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे हर कोई हक्का बक्का रह गया था।

ऐश्वर्या राय को इंडस्ट्री में 26 साल से ज्यादा हो चुके हैं और उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में भी दी हैं। वह अपने विचार खुलकर सबके सामने रखती हैं और उनके कुछ जवाब भी यादगार बन गए। दरअसल एक पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या राय ने जर्नलिस्ट का जवाब सुन उसकी बोलती बंद करवा दी थी।ऑ

जर्नलिस्ट ने उनसे स्क्रीन पर न्यूडिटी एक्सप्लोर करने को लेकर सवाल किया था। जिस पर ऐश्वर्या ने पहले तो प्यार से जवाब दिया, लेकिन बाद में वो नाराज नजर आईं। उन्होंने पहले कहा, “मैंने कभी भी बड़े स्क्रीन पर न्यूडिटी एक्सप्लोर नहीं की और न ही करूंगी।” यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद ऐश्वर्या ने जर्नलिस्ट से कहा, “मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपनी गायनिक से बात कर रही हूं, आप एक पत्रकार हैं, उस पर कायम हैं। ये कहकर ऐश्वर्या मुसकुराने लगीं।

बता दें कि 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और इसके बाद उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म  Iruvar से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसी साल ऐश्वर्या को राहुल रवाली की ‘और प्यार हो गया’ में भी काम करने का मौत मिला। उन्होंने अपने करियर में ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘धूम 2’, ‘गुरु’ और ‘रोबोट’ जैसी हिट फिल्में की हैं।

हालांकि एक ऐसा वक्त भी आया जब ऐश्वर्या की फिल्में हिट नहीं रही। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय सबसे महंगी इंडियन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 800 करोड़ है। इस वक्त ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ दूरियों की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दोनों को लंबे समय से एक साथ नहीं देखा जा रहा है, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।

दुबई में ‘ग्लोबल वुमन फोरम 2024’ में ऐश्वर्या राय के नाम से बच्चन हटा हुआ दिखा। इतने सालों में पहली बार उनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं बल्कि सिर्फ ऐश्वर्या राय लिखा था। इसके अलावा आराध्या के 13वें जन्मदिन पर ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन नहीं नजर आए, हालांकि बाद में एक वीडियो सामने आया, जिसमें अभिषेक अपनी बेटी के साथ उसका बर्थडे मना रहे थे, लेकिन दोनों एक साथ एक फ्रेम में नहीं दिथे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…