CineGram: मशहूर एक्ट्रेस फरीदा जलाल का आज जन्मदिन है, वो 66 साल की हो गई हैं। वैसे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1967 में फिल्म ‘तकदीर’ से किया था, लेकिन 90 के दशक में भी वो फिल्मों में एक्टिव रहीं। उन्होंने साल 1971 में ‘पारस, ‘दिलवाले दुल्हनिया’ ले जायेंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’ समेत कई फिल्मों के अलावा ‘देख भाई देख’, और ‘जीनी और जूजू’ जैसे डेली सोप में भी काम किया है। वो साल 2003 से 2009 तक चले शो ‘शरारत’ में भी नानी बनकर आई थीं।

मगर कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही काम करना शुरू कर दिया था। सबसे पहले उन्होंने 1963 में फिल्म ‘ये रास्ते है प्यार के’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और जब वो फिल्मों में आईं तो उन्हें लगभग सभी एक्टर्स के सात काम किया।  वैसे तो वो अपने काम में एक दम परफेक्ट थीं, लेकिन एक बार गीतकार गुलजार ने उनके हेयरस्टाइल के लिए उन्हें टोक दिया था और ये बात फरीदा जलाल को पसंद नहीं आई थी।

इसके बारे में खुद फरीदा जलाल ने अशोक पंडित के टॉक शो में बताया था। उन्होंने बताया था कि साल 1975 में आई फिल्म ‘खुशबू’ में उनका नाम मुन्नो था और इस फिल्म में हेमा मालिनी और जितेंद्र लीड एक्टर्स थे। उन्होंने बताया था कि वो फिल्म से सेट पर बढ़िया से हेयरस्टाइल बनाकर पहुंची थीं, लेकिन गुलजार ने उन्हें टोका और एक नसीहत दी।

गुलजार ने उन्हें पास बुलाया और कहा, “अगर आप ऐसी दिखेंगी तो मैं हेमा जी को क्या बोलूंगा? फरीदा ये अलग रोल है, जाओ ये विग हटाओ और चोटी बनाकर आओ। आपको चोटी लगानी है सीधी सीधी।” फरीदा उनकी बात से नाराज हो गई थीं मगर उन्होंने गुलजार की बात मानी और वो चोटी बनकर आ गईं। इसके बाद गुलजार ने उनसे कहा था कि उन्हें अपना काम दिखाना है, जिसके लिए ये सब जरूरी नहीं है।

गुलजार ने दी थी मुमताज ना बनने की हिदायत

फरीदा जलाल ने एक और किस्सा सुनाया, जो ‘बेचारा दिल क्या करे’ गाने के वक्त का है। शूटिंग गोवा में हो रही थी और जब फरीदा इस गाने के लिए तैयार होने जा रही थीं, तब गुलजार ने उनसे कहा था, “मुमताज मत बन जाना, एक्स्ट्रा फूल और ये वो…लोग तारीफ करते हैं कि आप डायलॉग नेचुरल बोलते हैं वैसे ही गाना भी करना है।” फरीदा जलाल ने राजेश खन्ना से जुड़े किस्से भी सुनाए थे। पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…