CineGram: हिंदी फिल्म जगत के हीमैन यानी धर्मेंद्र 1960 में आई ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। एक्शन, रोमांस और कॉमेडी हर जॉनर की फिल्में वो कर चुके हैं। मगर एक फिल्म जिसने धर्मेंद्र के करियर को बुलंदियों पर पहुंचाया, वो थी ‘धरम वीर’। ये फिल्म एक साल से ज्यादा समय तक थिएटर में लगी रही थी और लोग लगातार इसे देखने जाते थे।

ये फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई थी और रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने भारत और यूके में कुल 13.44 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा थी, जिसमें धर्मेंद्र के साथ जीनत अमान, नीतू सिंह और प्राण अहम किरदार में थे।

50 हफ्ते से ज्यादा थिएटर में लगी रही थी फिल्म

भारत में ये फिल्म एक साल तक लगी रही थी। उस दौर में भी इस फिल्म का इंग्लैंड में बोल बाला था। तब फिल्म ने इंग्लैंड में 4 लाख 38 हजार का बिजनेस किया था। इस फिल्म के गीत मोहम्मद रफी ने गाए थे,जिन्हें खूब पसंद किया गया था। ये धर्मेंद्र की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

कहा जाता है कि जिस वक्त धर्मेंद्र ने ये फिल्म की थी, तब वह आर्थिक तंगी और कुछ हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे। हालांकि जब फिल्म रिलीज़ हुई, धर्मेंग्र को भारी सफलता मिली। इस फिल्म से मेकर्स ही नहीं धर्मेंद्र ने भी खूब पैसा कमाया था और इसके बाद कामयाबी उनके कदम चूमती चली गई।

बता दें कि भले ही धर्मेंद्र की इंडस्ट्री में अलग जगह रही है, लेकिन वो अपने से ज्यादा अमिताभ बच्चन की सराहना करते हैं। वो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का इंजन बताते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..